राजस्थान सरकार ने प्रतापगढ़ के 6000 किसानों को सौंपा अफीम की खेती का लाइसेंस, 5 नवंबर तक जारी रहेगी यह प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1418493

राजस्थान सरकार ने प्रतापगढ़ के 6000 किसानों को सौंपा अफीम की खेती का लाइसेंस, 5 नवंबर तक जारी रहेगी यह प्रक्रिया

Pratapgarh News:प्रतापगढ़ जिले में वर्ष 2022-23 के लिए नारकोटिक्स विभाग की ओर से 6000 से ज्यादा किसानों को लाइसेंस जारी किए अफीम खेती के लिए जा चुके हैं, लाइसेंस प्रदान करने की यह प्रक्रिया 5 नवंबर तक जारी रहेगी. प्रत्येक किसान को दसा आरी अफीम खेती का लाइसेंस प्रदान दिया जा रहा है.

छह हजार से ज्यादा किसानों को जारी हुए अफीम की खेती के लाइसेंस.

Pratapgarh News: जिला अफीम अधिकारी खंड द्वितीय दीपक दुबे ने बताया कि भारत सरकार की ओर से प्रतापगढ़ जिले में किसानों को 12 अक्टूबर से चीरा पद्धति के लिए लाइसेंस लेने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. इसके तहत 22 अक्टूबर तक चीरा पद्धति से अफीम खेती के लिए लाइसेंस दिए गए. इसके बाद 29 अक्टूबर से सीपीएस पद्धति से लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पात्र किसानों की सूची विभागीय वेबसाइट पर अपलोड की गई है, भूलवश किसी किसान का इस सूची में नाम नहीं आता है तो वह विभागीय कार्यालय में 31 अक्टूबर तक अपना दावा प्रस्तुत कर सकता है. जांच के बाद उसे लाइसेंस प्रदान किया जाएगा.

 इस वर्ष सभी किसानों को 10 आरी का लाइसेंस प्रदान किया जा रहा है. दुबे ने किसानों से अपील की कि वह दलालों और बिचौलियों से दूर रहें, लाइसेंस देने की इस प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. सीपीएस पद्धति के लिए विभाग द्वारा मात्र 1000 रुपये और गम ओपियम पद्धति से 100 रुपये प्रति किसान शुल्क लिया जा रहा है. इसके अतिरिक्त कोई राशि विभाग द्वारा नहीं ली जा रही है. आगामी 5 नवंबर तक लाइसेंस देने की यह प्रक्रिया जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Forest Guard Admit Card Download 2022: राजस्थान वनपाल और वनरक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

Reporter- Vivek Upadhyay

 

Trending news