Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर 25 नवंबर को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी. ऐसे में राजसमंद में 984 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
Trending Photos
Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर फाइनल ट्रेनिंग के बाद मतदान दलों को रवाना कर दिया गया है. शनिवार यानी 25 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होने वाला है.
बनाए गए 984 मतदान केंद्र
राजसमंद में 984 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां को आज जिले के बाल कृष्ण स्टेडियम से रवाना किया गया. राजसमंद की 4 सीटों पर कल मतदान होने वाला है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Assembly Election 2023: बीएलओ ने सरपंच के कहने पर काट दिए 30 मतदाताओं के नाम,जीवित को बता दिया मृत
राजसमंद में 9 लाख 28 हजार 417 मतदाता
जिले में कुल 9 लाख 28 हजार 417 मतदाता है, जिसमें पुरुष मतदाता 4,74,203 है, महिला मतदाता 4,53,561 और अन्य मतदाता 14 हैं. राजसमंद में 243 मतदान केंद्र , नाथद्वारा में 237 मतदान केंद्र, कुंभलगढ़ में 242 मतदान केंद्र, भीम में 262 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है. साथ ही शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए अलग-अलग तरीकों से निगरानी रखी जा रही है.
कल यानी शनिवार को होगा मतदान
बता दें कि 25 नवंबर को पूरे राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है. तीन दिसंबर को मरूधरा के रण का फैसला होगा. कल मतदान को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Chunav 2023 Live:मरूधरा के रण में सीएम गहलोत ने बदली ट्वीटर डीपी, लिखा 'दिल है राजस्थानी'
1 लाख 70 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात
मतदान के लिए पुलिस-प्रशासन ने की चाक चौबंद व्यवस्था, जिसके लिए 1.70 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. 70 हजार से अधिक राजस्थान पुलिस के पुलिसकर्मी, 18 हजार राजस्थान होमगार्ड, 2 हजार राजस्थान बॉर्डर होमगार्ड, 15 हजार अन्य राज्यों (उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश) के होमगार्ड और आरएसी की 120 कंपनियां शामिल हैं. इसके साथ ही केन्द्रीय अर्ध-सैनिक बल (सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, आरपीएफ आदि) की कंपनियां एवं 18 अन्य राज्यों के सशस्त्र बल सहित कुल 1,70,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा पूरे राजस्थान में 48 घंटों के लिए शराब की सभी दुकानों को बंद करवाया गया है.