Rajsamand News: पुलिस ने फर्जी इंश्योरेंस क्लेम मामले में की बड़ी कार्रवाई, चार लोगों को दबोचा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2465853

Rajsamand News: पुलिस ने फर्जी इंश्योरेंस क्लेम मामले में की बड़ी कार्रवाई, चार लोगों को दबोचा

Rajsamand News: राजसमंद की भीम थाना पुलिस द्वारा फर्जी इंश्योरेंस क्लेम मामले में बड़ी कार्रवाई. फर्जी इंश्योरेंस क्लेम उठाने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को दबोचा.  आरोपियों से पूछताछ है जारी.

Rajsamand News: पुलिस ने फर्जी इंश्योरेंस क्लेम मामले में की बड़ी कार्रवाई, चार लोगों को दबोचा
Rajsamand News: राजसमंद की भीम थाना पुलिस द्वारा फर्जी इंश्योरेंस क्लेम मामले में बड़ी कार्रवाई. फर्जी इंश्योरेंस क्लेम उठाने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को दबोचा.  आरोपियों से पूछताछ है जारी. मृत महिला डाली देवी के मरणोपरांत जीवित बताते हुए बैंक में खाता खुलाया जाकर इंश्योंरेंस पॉलिसी बनाने के मामले में भीम पुलिस ने कार्रवाई की है.
 
पुलिस ने बताया कि गैंग के द्वारा पंचायत से जारी करवाया गलत मृत्यु प्रमाण पत्र प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और विभिन्न इंश्योरेंस कंपनी में झूठे दावे प्रस्तुत कर नौ लाख का क्लेम प्राप्त किया थ. कार्रवाई को लेकर थानाधिकारी ने बताया कि 5 सितंबर 2024 को पुलिस थाना भीम पर शेसू सिंह निवासी नया कुआं ओंटा बरार द्वारा की गई.
 
फर्जी बीमा मृत्यु दावा बीमित राशि रुपये 5,00,000 की शिकायत। इस मामले की इंश्योरेंस एजेंसी द्वारा गोपनीय जांच करवाई जाने पर क्लेम में तथ्य गलत पाये गये और गलत तथ्यों के आधार पर इंडिया फर्स्ट लाईफ इंश्योरेंस कंपनी से पांच लाख रूपये का क्लेम फर्जी तरीके से नोमिनी मृतका के पति शेषूसिंह के द्वारा प्राप्त किया गया.
 
पुलिस ने बताया कि प्रकरण के अंतर्गत शेषूसिंह की पत्नी की मृत्यु के संबंध में जानकारी की गई तो पता चला शेषूसिंह की पत्नी डाली देवी की मृत्यु 07.01.2023 को उदयपुर में महाराणा भूपाल चिकित्सालय में हो गई थी. मृत्यु से पूर्व डाली देवी का उदयपुर के जीबीएच अमेरिकन अस्पताल में इलाज चला और डाली देवी इलाज के लिये जीबीएच अमेरिकन अस्पताल में बीमारी से इलाज के लिये भर्ती भी रही.
 
डाली देवी का असल मृत्यु प्रमाण पत्र व इलाज के कागजात अनुसंधान के दौरान प्राप्त किये गये. प्रकरण में ग्राम ओटा की स्थानीय आंगनबाडी में पता किया जाने पर ज्ञात आया कि शेषूसिंह के द्वारा आंगनबाडी में डालीदेवी ने मृत्यु की गलत तारीख 10.10.2023 अंकित करवाई जिसका रिकार्ड भी प्राप्त किया गया.
 
डाली देवी के इंश्योरेस करने के संबंध में पता किया गया तो ज्ञात आया कि डाली देवी की मृत्यु 07.01.2023 को हो जाने के बाद में बरार के स्थानीय ईमित्र संचालक शमशेरसिंह ने मृतका डालीदेवी के पति श्री शेशूसिंह से संपर्क किया और बताया कि तुम्हारी पत्नी का क्लेम नही मिला हो तो क्लेम दिलवा देंगें. शेशूसिंह ने बताया कि उसकी पत्नी तो मर चुकी है पर शमशेर सिंह ने उसको कहा कि सब काम हो जायेगा तुम तो कागज दे दो. इसके बाद में शमशेर सिंह ने मृतका डाली देवी के पैन कार्ड आधार कार्ड,फोटो इत्यादि शेशूसिंह से प्राप्त कर लिये.

Trending news