Rajasthan Politics: PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का मदन दिलावर पर बड़ा आरोप, बोले- शिक्षा मंत्री को काम नहीं करना है बस फालतू...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2503287

Rajasthan Politics: PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का मदन दिलावर पर बड़ा आरोप, बोले- शिक्षा मंत्री को काम नहीं करना है बस फालतू...

Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं ऐसे व्यक्ति के क्या मुंह लगूं, उसे काम तो करना नहीं है, सिर्फ फालतू की बातें ही करनी है. मदन दिलावर को शिक्षा विभाग और पंचायती राज विभाग में काम करना चाहिए. बजाय इसके की फालतू की बातें करें.

Rajasthan Politics

Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं ऐसे व्यक्ति के क्या मुंह लगूं, उसे काम तो करना नहीं है, सिर्फ फालतू की बातें ही करनी है. इसलिए मैं ऐसे व्यक्ति के मुंह नहीं लगता. डोटासरा ने मदन दिलावर को नसीहत देते हुए कहा कि वह अपने विभाग में काम करें और काम करके जनता को दिखाएं. 

यह भी पढ़ें- Kotputli News: जौहरी के घर से लाखों रुपये के गहने ले उड़े चोर, दीपावली मनाने...

मदन दिलावर को शिक्षा विभाग और पंचायती राज विभाग में काम करना चाहिए. बजाय इसके की फालतू की बातें करें. गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा के सरकार के करीब 10 महीने के कार्यकाल को नाकारा बताते हुए कहा कि सरकार की ओर से प्रदेश में कुछ भी काम नहीं करवाए जा रहे हैं. आज मंत्री और विधायक सब परेशान हैं. ब्यूरोक्रेसी इतनी हावी है कि अधिकारी मनमर्जी कर रहे हैं और आम जनता परेशान है. 

शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पानी और तमाम मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता सरकार का मुंह ताक रही है, लेकिन सरकार आमजन के कोई कामकाज नहीं कर रही है. बेरोजगार रोजगार की उम्मीद लगाए बैठा है, लेकिन सरकार केवल बयान बाजी करती है. आज सरकार धरातल पर कुछ भी काम नहीं कर रही है. विपक्ष आमजन की जब आवाज उठाता है, तो विपक्ष और आवाज उठाने वाले के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है. यह शोभनीय नहीं है.

उन्होंने सीकर के संदर्भ में कहा कि आज सीकर का विकास थम गया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि सीकर के मास्टर प्लान को लागू किया जाए, ताकि सीकर का विकास हो सके. उन्होंने कहा कि आने वाले सात विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस सातों सीटों पर चुनाव जीतेगी और भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा. उन्होंने मास्टर प्लान के संदर्भ में कहा कि यह समय रहते हो जाता तो सीकर विकास के नए सोपान तय करता.

उन्होंने कहा कि अगर मास्टर प्लान में कोई गड़बड़ी की गई है, तो उसके खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. चाहे वह किसी भी दल से जुड़ा हुआ व्यक्ति हो या अधिकारी ही क्यों ना हो. उन्होंने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा से भी मांग की कि सीकर के विकास में वह अपनी भूमिका तय करें और सीकर के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गोविंद पटेल भी मौजूद रहे.

Trending news