Sikar News: सीकर जिले के रींगस के नेशनल हाईवे-52 पर भैरुजी मोड़ पुलिया के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई.
Trending Photos
Sikar News: सीकर जिले के रींगस के नेशनल हाईवे-52 पर भैरुजी मोड़ पुलिया के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में चार महिलाओं सहित कुल आठ लोग घायल हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गति में चल रही कारों की वजह से यह दुर्घटना हुई. हादसे के बाद स्थानीय निवासी गिरधारी निठारवाल ने अपने निजी वाहन से घायलों को रींगस उप जिला अस्पताल पहुंचाया. घायलों में से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. अस्पताल में चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.