सीकर न्यूज: लक्ष्मणगढ़ में पंचायती राज उपचुनाव कल है. प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों को रवाना किया गया है. रिणू ग्राम पंचायत की पंच के उपचुनाव के लिए कमलेश कुमार व मामराज दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
Trending Photos
Lachmangarh, Sikar: लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र में रविवार को होने वाले पंचायती राज उपचुनाव को लेकर आज शनिवार को लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति सभागार में मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया. इसके पश्चात मतदान दलों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया.
लक्ष्मणगढ उपखण्ड क्षेत्र में पंचायतीराज के उपचुनाव लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के रिणू ग्राम पंचायत के सरपंच व पंच ओर नेछवा पंचायत समिति के वार्ड संख्या 9 के सदस्य के लिए कल 7 मई रविवार को मतदान होगा.
लक्ष्मणगढ़ निर्वाचन अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि पंचायतीराज उपचुनाव को लेकर पंचायत समिति सभागार में मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया. इसके पश्चात मतदान दलों को रवाना किया गया. राजेश कुमार मीणा ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के रिणू ग्राम पंचायत के सरपंच व पंच का उपचुनाव व नेछवा पंचायत समिति क्षेत्र में वार्ड संख्या 9 के सदस्य के लिए कल रविवार को मतदान होगा.
उपचुनाव के लिए कुल 13 मतदान दल बनाए गए हैं जिनको आज पंचायत समिति सभागार में प्रशिक्षण के पश्चात रवाना किया गया. लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट रिणू ग्राम पंचायत की सरपंच के उपचुनाव के लिए अन्जूदेव महरिया, केशर देवी व हरफुलसिंह कुल 3 प्रत्याशी चुनावी मैदान है.
जबकि रिणू ग्राम पंचायत की पंच के उपचुनाव के लिए कमलेश कुमार व मामराज दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं नेछवा पंचायत समिति के वार्ड संख्या 9 के सदस्य के उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बिमला देवी व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप सरोज देवी चुनावी मैदान में हैं. नेछवा पंचायत समिति के वार्ड संख्या 8 के सदस्य के लिए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी का नामांकन पत्र खारिज होने के कारण नेछवा पंचायत समिति के वार्ड संख्या 8 के उपचुनाव में श्याना निर्विरोध निर्वाचित की गई थी.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics- एक बार फिर 'समधियाने' पहुंची वसुंधरा राजे, निभाया समधन होने का फर्ज, खूब मिला समर्थन
यह भी पढ़ें- Nagaur: लाडनूं के वकील को लॉरेंस गैंग की धमकी, भाइयों को परेशान न करो वरना जिंदगी खराब कर देंगे