असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM प्रदेश में वर्ष 2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को मद्देनज़र रखते हुए अब राजस्थान में भी तेज़ी से अपना नेटवर्क फैलाते हुए संगठन का ढांचा खड़ा करने के साथ-साथ ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने में जुट गई है.
Trending Photos
Tonk: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM प्रदेश में वर्ष 2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को मद्देनज़र रखते हुए अब राजस्थान में भी तेज़ी से अपना नेटवर्क फैलाते हुए संगठन का ढांचा खड़ा करने के साथ-साथ ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने में जुट गई है.
इसी सिलसिले में ज़िला कन्वीनर काशिफ़ ज़ुबैरी के निज आवास पर आए AIMIM के स्टेट कन्वीनर जमील खान ने टोंक में चल रहे पार्टी के सदस्यता अभियान का फीडबैक लिया ओर पार्टी के ज़िला स्तरीय पदाधिकारीयों से संगठन के ढांचे को मज़बूत बनाने और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को सदस्यता अभियान में शामिल करनी की बात कही.
यह भी पढ़ें-उदयपुर हत्याकांड को पक्ष और विपक्ष सभी ने बताया निंदनीय, शांति बनाए रखने की अपील
वहीं इस दौरान मीडिया से मुखातिब हुए स्टेट कन्वीनर रिजवान खान ने कहा कि 6 महीने पार्टी प्रदेश भर में सदस्यता अभियान चला कर ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में लोगों को जोड़ने का काम करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में काफी समय से कांग्रेस और बीजेपी की की सत्ता रही है. ऐसे में यहां काफी अर्से से तीसरे मोर्चे का विकल्प ढूंढा जाता रहा है. उन्होंने बताया कि AIMIM आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में अल्पसंख्यक बाहुल्य सीटों में शामिल टोंक, अजेमर, राजसमंदजैसी अनेक सीटों पर पार्टी का विशेष फोकस है ओर इन सभी जगहों पर जल्द ही पार्टी चुनावी तैयारियां करती नज़र आएगी. उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही टोंक में पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी भी दौरा करेंगे और यहां के लोगों से रूबरू होंगे.
कांग्रेस द्वारा AIMIM को बीजेपी की B टीम कहे जाने की बात पर उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यो में बड़े मार्जिन से चुनाव हारी है. ऐसे में उसके द्वारा ऐसी बातें सही नहीं है.
Reporter- Purshottam Joshi
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें