उदयपुर: मौन जुलूस में आपत्तिजनक नारे लगाना पड़े भारी, दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1257089

उदयपुर: मौन जुलूस में आपत्तिजनक नारे लगाना पड़े भारी, दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार

उदयपुर में कन्हैयालाल साहू के निर्मम हत्याकांड के ठीक 8 दिन पहले नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुस्लिम समुदाय का बड़ा मौन जुलूस निकाला था. इस मौन जुलूस में बड़ी संख्या में समुदाय के लोग जमा हुए. इस दौरान कलेक्ट्री पर प्रदर्शन करते हुए लोगों ने जमकर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले नारे लगाए.

उदयपुर: मौन जुलूस में आपत्तिजनक नारे लगाना पड़े भारी, दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार

Udaipur: उदयपुर के भूपालपुरा थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में मुस्लिम समुदाय के मौन जुलूस में भड़काऊ नारेबाजी कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

दरअसल, उदयपुर में कन्हैयालाल साहू के निर्मम हत्याकांड के ठीक 8 दिन पहले नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुस्लिम समुदाय का बड़ा मौन जुलूस निकाला था. इस मौन जुलूस में बड़ी संख्या में समुदाय के लोग जमा हुए. इस दौरान कलेक्ट्री पर प्रदर्शन करते हुए लोगों ने जमकर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले नारे लगाए. इस प्रदर्शन के बाद 28 जून को मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने कन्हैया लाल की तालिबानी ढंग से सिर कलम कर कर हत्या कर दी. हालांकि इस पूरे मामले की जांच अब एनआईए की टीम कर रही है लेकिन इस हत्याकांड को लेकर लोगों को उकसाने वाले नारे लगाने वाले को खिलाफ उदयपुर पुलिस सख्त कार्रवाई करने में जुट गई है. 

यह भी पढे़ं- सावन के पहले ही दिन राजस्थान में मानसून मेहरबान, कई जगहों पर झमाझम बारिश का अलर्ट जारी

क्या कहना है पुलिस अधीक्षक का
पूरे मामले का मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि 20 जून को उदयपुर में मुस्लिम समुदाय की ओर से मौन जुलूस निकाला गया. जुलूस जब कलेक्ट्रेट पहुंचे तो उसमें शामिल लोगों ने धार्मिक वैमनस्यता फैलाने वाले कई भड़काऊ नारे लगाए. जिसमे गुस्ताके नबी की एक ही सजा सिर तन से जुदा सिर तन से जुदा और बोलो बोलो क्या चाहिए गुस्ताके नबी का सिर चाहिए जैसे नारे शामिल थे. इस पर पुलिस ने भूपालपुरा थाने में आईपीसी की धारा 177, 188, 504, 506, 153, 147, 149, 302/115 में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर भड़काऊ नारे लगाने वाले कुछ अभियुक्तों को नामजद किया. 

इस पर बुधवार को कार्रवाई करते हुए भूपालपुरा थाना पुलिस ने गुलाम दस्तगीर पुत्र मोइनुद्दीन रिजवी निवासी सिलावटवारी, घंटाघर और हफिज कादरी पुत्र हबीब खान निवासी दीवान शाह कॉलोनी, पटेल सर्कल, सूरजपोल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 1 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. आरोपी गुलाम दस्तगीर के खिलाफ पूर्व में भी 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. तो वहीं, हफिज कादरी के खिलाफ एक प्रकरण दर्ज है जिसका चाला न्यायालय में पेश किया जा चुका है. पुलिस अब दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

एसपी शर्मा ने बताया कि इस मामले में अभी और भी अभियुक्तों को नामजद किया गया है, जिनकी तलाश जारी है.

Reporter- Avinash Jagnawat

यह भी पढे़ं- टीना डाबी के EX पति की दूसरी बीवी महरीन काजी को मिली सलाह, 'हिजाब तो पहन लेती'

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news