Udaipur News: उदयपुर के सूरजपोल चौराहे पर बीते दिन एक महिला ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली थी. अब महिला ने आग लगाने की पीछे अपनी आप बीती बताई है. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
Trending Photos
Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर के सूरजपोल चौराहे पर बीते दिन हुए एक हादसे ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए हैं. एक महिला ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली थी. महिला द्वारा खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का कारण का खुलासा हो गया है. महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. युवती 80 प्रतिशत जल चुकी है.
मीडिया से बातचीत के दौरान महिला ने अपना नाम भावना यादव बताया. उशकी उम्र 35 वर्ष है. उसने कहा कि- बार-बार के झगड़ों से परेशान हो गई थी. महिला ने बताया कि उस रात उसका उसके पति के साथ झगड़ा हो गया था. उसका पति शराब के लिए रुपए मांग रहा था. भवना ने बताया कि मैंने सोचा कि रोज-रोज घुट-घुट कर जीने से तो अच्छा है, अपनी जान दे दूं. मिनटों के आवेश में तेल डालकर खुद मैंने जला डाला.
हादसे के बाद से भावना के पति गजेंद्र सिंह और भाई दिनेश उनकी देख रेख कर रहे हैं. भावना ने बताया- शनिवार शाम को मैं और मेरे पति गजेंद्र दोनों उदयपुर के देबारी स्थित साइट पर रंग-रोगन का काम करने गए थे. काम पूरा होने के बाद देर शाम को सिटी बस से सूरजपोल चौराहा पहुंचे. यहां पति ने शराब के लिए पैसे मांगे तो हमारा झगड़ा शुरू हो गया. पति ने गाली-गलौज की मेरे साथ.
नाराज पति ने मुझे वहां अकेला छोड़ा और चले गए. मेरे पास पेंट वाला तारपीन का तेल था. मैंने सोचा रोज रोज के इस झंझट से बढ़िया है, एक बार ही मर जाऊं. रोजाना हो रहे झगड़ों से बहुत परेशान हो गई थी मैं. मैंने गुस्से में तारपीन का तेल अपने शरीर पर डाला और पास की दुकान से माचिस लेकर आग लगा ली.
दर्द से कराहती भावना ने कहा कि मैंने गजेंद्र सिंह से लव मैरिज की है. हमारी 7 साल की बेटी है. हम बड़गांव स्थित मनोहरपुरा के रहने वाले हैं. वहीं भावना के पति गजेंद्र सदमे में हैं. वे बार-बार बस एक ही बात कह रहे हैं कि मैंने भावना को क्यों अकेला छोड़ा? हमारे बीच झगड़ा होता था, लेकिन, मैंने कभी मारपीट नहीं की. बता दें कि भावना का इलाज MB अस्पताल में चल रहा है. भावना की एड़ी से लेकर पीछे का हिस्सा गर्दन तक काफी बुरी तरह से जल गया है.