सुलगते संभल में फिर से अलर्ट, जुमा की नमाज से पहले 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद
Advertisement
trendingNow12534092

सुलगते संभल में फिर से अलर्ट, जुमा की नमाज से पहले 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद

Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में एक बार फिर से प्रशासन अलर्ट में आ गया है. जुमा की नमाज से पहले सख्त कदम उठाते हुए 48 घंटों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है. संभल के अलावा अमेठी में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. यहां धारा 144 लागू कर दी गई और लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. 

सुलगते संभल में फिर से अलर्ट, जुमा की नमाज से पहले 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद

Sambhal Update: संभल में यूं तो हालात फिर से धीरे-धीरे मामूल पर आ रहे हैं लेकिन प्रशासन अभी किसी भी तरह की ढील देने के इरादे में नहीं है. शुक्रवार (जुमा) को देखते हुए प्रशासन एक बार फिर अलर्ट हो गया है और जुमा के नमाज को लेकर अधिकारियों ने हर तरह से सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि धार्मिक स्थलों पर पुलिस के साथ पीएसी के जवानों की तैनाती को यकीनी बना दिया गया है. इसके अलावा 48 घंटों के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है. इस सबके बावजूद इंटरनेट पर नजर रखने के लिए भी चार टीमें बनाई गई हैं जो लगातार नजर बनाए हुए है. 

खबरों के मुताबिक एसपी ज्ञानंजय सिंह का कहना है कि शुक्रवार को जुमा की नमाज़ पढ़ी जाएगी. इस दौरान बड़ी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में इकट्ठा होते हैं. ऐसे में किसी भी तरह से माहौल खराब ना हो इसको लेकर अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. जिले में सेक्टर-जोनल व्यवस्था लागू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि इलाके की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए जोन में बांटा गया है. तहसीलवार हापुड़, गढ़ और धौलाना तीन जोन बनाए गए हैं. इन तीनों जोन में उपजिलाधिकारी समेत पुलिस इलाकाई अफसर अपने-अपने जोन में तैनात रहेगे और हालात पर बारीकी से नजर रखेंगे. 

पुलिस ने जारी किए 100 से ज्यादा लोगों के पोस्टर:

संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर भड़की हिंसा और चार लोगों की मौत के बाद यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर सुलग रहा है. इस हिंसा में 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. अब पुलिस ने हिंसा में कथित संलिप्तता की जांच के लिए कई नाबालिगों समेत लगभग 100 लोगों की तस्वीरें पहचान के लिए जारी की हैं. अधिकारियों ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों और वीडियो से प्राप्त तस्वीरों को संभल में सार्वजनिक क्षेत्रों में लगाया जाएगा और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा,'राज्य हिंसा में शामिल लोगों से तबाह की गई सार्वजनिक संपत्ति के लिए हर्जाना वसूलेगा. पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे. गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वालों को इनाम की घोषणा की जा सकती है.'

अमेठी में भी हाई अलर्ट

दूसरी तरफ संभल के बाद अब अमेठी में भी पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई है. ड्रोन के साथ सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. अमेठी में सभी संवेदनशील स्थानों पर बड़ी तादाद में पुलिस की तैनाती की गई है. पूरे जिले में धारा 144 लागू की गई है. संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तरफ से हर आने-जाने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि देखे जाने पर पुलिस फौरन कार्रवाई कर रही है. शासन की तरफ से स्पष्ट निर्देश है कि अगर कहीं भी किसी भी प्रकार की संदिग्ध स्थिति देखने को मिले तो फौरन कार्रवाई की जाए.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news