'मां-बाप ने ऐसे संस्कार नहीं दिए,' संजीव बालियान की हार पर संगीत सोम क्यों दे रहे ऐसी सफाई?
Advertisement
trendingNow12289028

'मां-बाप ने ऐसे संस्कार नहीं दिए,' संजीव बालियान की हार पर संगीत सोम क्यों दे रहे ऐसी सफाई?

Sangeet Som Vs Sanjeev Balyan: संगीत सोम ने कहा, 'समाजवादी सरकार में मेरे और मेरे परिवार के ऊपर मुकदमे लगाए गए. मैं कैसे उनका साथ दे सकता हूं. चुनाव हराने और जीतने का विषय किसी के दिमाग में आना गलत चीज है. संगीत सोम भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करता है किसी प्रत्याशी के लिए नहीं.'

'मां-बाप ने ऐसे संस्कार नहीं दिए,' संजीव बालियान की हार पर संगीत सोम क्यों दे रहे ऐसी सफाई?

BJP lost in Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर सीट से बुरी तरह लोकसभा चुनाव हारने वाले बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान के आरोपों पर सरधना से पूर्व BJP विधायक संगीत सोम ने जवाब दिया है. संगीत सोम ने कहा, 'सरधना विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी को जीत मिली है. लेकिन अपने क्षेत्र बुढ़ाना और चरथावल में संजीव बालियान को शिकस्त मिली.'

संगीत सोम ने कहा, 'समाजवादी सरकार में मेरे और मेरे परिवार के ऊपर मुकदमे लगाए गए. मैं कैसे उनका साथ दे सकता हूं. चुनाव हराने और जीतने का विषय किसी के दिमाग में आना गलत चीज है. संगीत सोम भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करता है किसी प्रत्याशी के लिए नहीं.'

'हार की समीक्षा करें संजीव बालियान'

उन्होंने कहा, 'विपरीत परिस्थिति के बाद भी सरधना में बीजेपी बराबर रही. संजीव बालियान को हार की समीक्षा करनी चाहिए कि उन्हें अपने ही क्षेत्र में कम वोट क्यों मिले हैं.  संजीव बालियान पार्टी के फोरम पर अपनी बात रखें, बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व पूरे विषय की जांच करें.' सोम ने आगे कहा, 'पर्सनल नाराजगी के बावजूद संजीव बालियान को सरधना से हारने नहीं दिया. मेरे मां बाप ने मुझे ऐसे संस्कार नहीं दिए कि किसी के लिए अपशब्द कहूं.'

क्या थे संजीव बालियान के आरोप?

सोमवार को संजीव बालियान ने आरोप लगाए थे कि मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण, हिंदू वोटों के बंटने और कम मतदान के कारण उनको चुनाव में हार मिली. संगीत सोम का नाम ना लेते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के कुछ बड़े लोगों ने चुनाव में समाजवादी पार्टी का साथ दिया था. 

जब पूछा गया कि संगीत सोम ने चुनाव में खुलेआम उनका विरोध किया तो उन्होंने कहा, 'जिन लोगों ने सपा का साथ दिया, वे बड़े पदों पर बैठे हैं और सरकारी सुविधाओं का फायदा उठा रहे हैं. उम्मीद है कि पार्टी इसका संज्ञान लेकर उनके खिलाफ एक्शन लेगी.'

इससे पहले सोम ने कहा था कि उनके (बालियान) पास उनसे बात करने की हैसियत नहीं है. जब इस बारे में बालियान से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं पीएचडी होल्डर हूं और आठ साल से ज्यादा समय तक राज्य मंत्री के रूप में काम कर चुका हूं और 10 साल तक सांसद भी रहा हूं.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news