Milkipur By Election: भाजपा और सपा दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुके मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ आज रामगंज के सर्वोदय कॉलेज के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. हालांकि इससे पहले वह सुबह 10.30 बजे गोंडा पहुंचेंगे और वहां स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को एक बड़ा अवसर देंगे.
Trending Photos
Milkipur By Election: मिल्कीपुर उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों के लिए लिए ही प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुका है. भाजपा ने इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री और विधायक लगातार क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं. आज सीएम योगी मिल्कीपुर में सर्वोदय इंटर कॉलेज के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं और भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के समर्थन में योगी आदित्यनाथ खुद वोट मांगेंगे.
हाल ही में सपा सांसद डिंपल यादव के रोड शो ने माहौल को गर्मा दिया था, जिसके बाद भाजपा ने अपनी रणनीति और तेज कर दी है. योगी आदित्यनाथ की इस रैली को भाजपा की ‘फाइनल हुंकार’ माना जा रहा है, जिससे चुनावी माहौल और दिलचस्प हो जाएगा.
प्रदेश की राजनीति में आज 2 फरवरी का दिन काफी अहम रहेगा, क्योंकि मिल्कीपुर आने से पहले सीएम योगी पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए गोंडा भी पहुंचेंगे. सीएम योगी सुबह 10:30 बजे गोंडा के पार्वती अरगा पक्षी विहार स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे. वहां से वे सीधे अंतर्राष्ट्रीय वेटलैंड दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस मौके पर गोंडा की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बड़ा अवसर मिलने जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी इस कार्यक्रम में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजॉन के साथ एक समझौता (MOU) करेंगे, जिससे ‘अरगा ब्रांड’ के उत्पादों को ऑनलाइन बिक्री का नया मंच मिलेगा.
सीएम योगी गोंडा में एक घंटा रहेंगे और 11.30 बजे मिल्कीपुर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो जाएंगे.
कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और उत्तर प्रदेश के पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना भी मौजूद रहेंगे. प्रशासन ने कार्यक्रम की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला अधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Politics News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !