UP Budget Session: इस बार होली के बाद तक चलेगा यूपी विधानसभा का बजट सत्र! जानें फरवरी के किस दिन होगा शुरू
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2627757

UP Budget Session: इस बार होली के बाद तक चलेगा यूपी विधानसभा का बजट सत्र! जानें फरवरी के किस दिन होगा शुरू

UP Budget Session:  पहले चरण में सरकार बजट पेश करेगी और मार्च के शुरुआती दिनों में अवकाश रहेगा। होली के बाद सत्र का दूसरा चरण शुरू होगा.  जानें कब से होगा शुरू....ल

UP Budget Session

UP Budget Session: एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पेश किया. इस बार उत्तर प्रदेश का बजट सत्र लंबा चलने की उम्मीद है. यूपी बजट संसद की तर्ज पर यूपी विधानसभा का बजट सत्र दो चरणों में होने की संभावना है. इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच विचार विमर्श हो चुका है. यूपी का बजट सत्र हंगामेदार होने की संभावना है. इस बार प्रदेश का बजट करीब आठ लाख करोड़ रुपये का होगा, ऐसा अनुमान है.

दो चरणों में बजट हो सकता

विधानसभा सचिवालय के मुताबिक, बजट सत्र फरवरी के चौथे हफ्ते में यानी 20 फरवरी के बाद बुलाया जा सकता है. यह बजट सत्र का पहला चरण होगा, जिसमें सरकार बजट पेश करेगी. इसके साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक मार्च के शुरुआती दिनों में सत्र की बैठकें नहीं होंगी, यानी अवकाश रहेगा.  माना जा रहा है कि होली के बाद सत्र का दूसरा चरण शुरू होगा, जिसमें बजट पर विभागवार चर्चा की जाएगी और सरकार बजट पास कराएगी.

राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत

साल का पहला सत्र होने की वजह से सत्र की शुरुआत विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी.

हंगामेदार रह सकता है सत्र

यूपी बजट सत्र हंगामेदार होने की संभावना है. प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर विपक्ष सरकार को सदन में घेरने की कोशिश करेगा. जब ये सत्र शुरू होगा तब तक मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे भी आ चुके होंगे. माना जा रहा है कि इन चुनाव परिणामों असर भी कहीं न कहीं सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष खींचतान में देखने को मिल सकता है.

Trending news