Bareilly Latest News: बरेली में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर दिन दहाडे बाइक सवारों ने कचहरी में वकील पर फायरिंग की. इसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
Trending Photos
Bareilly Hindi News/Ajay Kashyap: उत्तर प्रदेश के बरेली में कचहरी परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब पांच बाइक सवार हमलावरों ने वरिष्ठ अधिवक्ता राजाराम पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि वकील बाल-बाल बच गए. इस घटना से आक्रोशित वकीलों ने आरोपियों को धर दबोचा और उनकी जमकर पिटाई की.
पुलिस को आरोपियों को बचाने में करनी पड़ी मशक्कत
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे. वकीलों के गुस्से को शांत कर पुलिस ने आरोपियों को किसी तरह कस्टडी में लिया और पूछताछ के लिए थाने ले गई.
वकीलों में भारी आक्रोश
वरिष्ठ अधिवक्ता पर हुए हमले के बाद कचहरी के वकीलों में भारी नाराजगी है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.
इसे भी पढे़ं: बरेली में 100 साल पुराने उत्तरायणी मेले का आगाज, पहाड़ी उत्पादों का लगेगा बाजार, CM धामी ने किया उद्घाटन
बिजली बकाया चुकाने की तरकीब बताने पहुंची टीम, गांव वालों ने उल्टे अधिकारियों पर बोला हमला
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Bareilly News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!