मूंछों से डांस दिखाते हैं राजेंद्र तिवारी, महाकुंभ में बिखेरेंगे जलवा, 150 से ज्यादा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड इनके नाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2595595

मूंछों से डांस दिखाते हैं राजेंद्र तिवारी, महाकुंभ में बिखेरेंगे जलवा, 150 से ज्यादा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड इनके नाम

Mahakumbh 2025: महाकुंभ प्रयागराज में साधु-संतों का आगमन शुरू हो गया है. इस बीच प्रयागराज का एक शख्‍स विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हैं. शख्‍स का नाम ग‍िनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी दर्ज है.  

Rajendra Tiwari Urf Dukan Ji

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में साधु-संतों के साथ कल्‍पवासियों का आगमन शुरू हो गया है. इस बार महाकुंभ में तरह-तरह के बाबा पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं के बीच इनका अलग आकर्षण होगा. इन बाबाओं से इतर प्रयागराज में एक और शख्‍स ऐसा है जो अपनी अनोखी कला से संगमनगरी का मान बढ़ा रहा है. प्रयागराज में 'दुकानजी' के नाम से मशहूर राजेंद्र तिवारी के मूंछों के नृत्‍य के लोग कायल हैं. खास बात यह है कि उनका पूरा शरीर एक जगह स्थापित रहता है मूंछ की भाव भंगिमा को आकर्षक रूप से प्रदर्शित करते हैं. आइये जानते हैं कौन हैं राजेंद्र तिवारी उर्फ दुकानजी?.  

कौन हैं संगमनगरी के 'दुकानजी'? 
दुकानजी के नाम से फेमस राजेंद्र तिवारी प्रयागराज के दारागंज के रहने वाले हैं. दुकानजी मूंछों का नृत्‍य कराने के लिए जाने जाते हैं. दुकानजी बताते हैं कि जब 17 साल के थे तो प्रयागराज के माघ मेले में एक साधु से उनकी मुलाकात हुई थी. साधु उन्‍हें हिमालय पर ले गए और दो महीने तक अपने साथ वहीं पर रखा. जब वह आपस प्रयागराज आने लगे तो साधु ने कहा कि अपनी मूंछे मत कटवाना. उसके बाद से दुकानजी ने अपनी मूंछे नहीं कटवाई. 

मूंछ नर्तक के रूप में दुनियाभर में पहचान 
राजेंद्र तिवारी उर्फ दुकानजी बताते हैं कि वह 1988 से अपनी मूंछों पर मोमबत्तियां जलाकर नृत्‍य कराते हैं. दुकानजी के मूंछ नृत्य के लोग कायल हैं. आपने कुचीपुड़ी, कत्थक, भारतनाट्यम जैसे कई शैलियों के नृत्य देखे होंगे, लेकिन दुकानजी मंछों पर मोमबत्तियां जलाकर अनोखा नृत्‍य करते हैं. उनकी इस कला को विदेशें में भी सराहा गया है. दुकानजी की पहचान अंतरराष्ट्रीय मूंछ नर्तक की है. इनके नाम कई रिकार्ड दर्ज हैं. 

गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड 
साल 1994 में लिम्बा बुक, 1995 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकार्ड, 2012 में इंडिया बुक आफ रिकार्ड में इनका नाम दर्ज हुआ है. इतना ही नहीं दुकानजी प्रयागराज के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर भी हैं. सामान्‍य परिवार में में जन्मे दुकानजी का मन हमेशा दूसरों की मदद और उन्हें जागरूक करने में लगता था. डेढ़ सौ से ज्‍यादा अवार्ड पा चुके दुकानजी कई चर्चित टीवी शो में भी शामिल हो चुके हैं. इसके पहले शाबाश इंडिया, इंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं. 

इंडियाज टैलेंट में दिखा चुके हैं जलवा 
बता दें कि दुकानजी ने मूंछों का जलवा इंडियाज टैलेंट में भी दिखा चुके हैं. इसे देखकर निर्णायक मंडल में शामिल अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, किरन खेर, मनोज मंतशिर और बादशाह आश्चर्यचकित हो गए थे इनका रंग बिरंगा लुक और दोपहिया स्कूटर का शानदार डिजाइन आकर्षण का विषय बना रहता है.

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

यह भी पढ़ें : प्रयागराज की अनामिका ने छुआ आसमान, हजारों फीट की ऊंचाई पर लहाराया महाकुंभ मेले का झंडा

यह भी पढ़ें :  Mahakumbh 2025: अलोपशंकरी से मनकामेश्वर कॉरिडोर तक...महाकुंभ के करोड़ों भक्तों को सीएम योगी कल देंगे छह तोहफे

Trending news