महाकुंभ में फंस न जाए आप, नोट कर लें ट्रैफिक डायवर्जन, कानपुर-फतेहपुर से मिर्जापुर-रीवां तक 7 रास्तों का पूरा Prayagraj Traffic Route
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2595489

महाकुंभ में फंस न जाए आप, नोट कर लें ट्रैफिक डायवर्जन, कानपुर-फतेहपुर से मिर्जापुर-रीवां तक 7 रास्तों का पूरा Prayagraj Traffic Route

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है. इससे पहले प्रयागराज जाने वालों के लिए ट्रैफ‍िक डायवर्जन जारी कर दिया गया है. प्रयागराज के सभी रूटों के लिए डायवर्जन देख लें.   

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 का आगाज 13 जनवरी से हो रहा है. इससे पहले 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा और 14 जनवरी को मकर संक्रांति को लेकर प्रयागराज यातायात पुलिस ने ट्रैफ‍िक डायवर्जन किया है. ऐसे में संगमनगरी आने वाले श्रद्धालु प्रयागराज पुलिस की ओर से जारी ट्रैफ‍िक डायवर्जन जान लें, वरना घंटों जाम में फंसना पड़ सकता है. 

वाराणसी की ओर जाने वाले वाहनों के लिए
प्रयागराज पुलिस कमिश्‍नरेट के मुताबिक, पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति में आने वाले करोड़ें श्रद्धालुओं को देखते हुए ट्रैफ‍िक डायवर्जन किया गया है. इसके मुताबिक, कौशांबी से वाराणसी की तरफ जाने वाले बड़े वाहनों को प्रयागराज शहर में नहीं जाने दिया जाएगा. कौशांबी से आने वाले बड़े वाहनों को कोखराज बाईपास पर मोड दिया जाएगा. ये वाहन सीधे हंडिया होते हुए वाराणसी जा सकेंगे. वापसी भी इसी मोड से होगी. 

कानपुर से बिहार जाने वाले वाहनों के लिए
वहीं, कानपुर और फतेहपुर से प्रयागराज आने वाले वाहनों को रायबरेली-प्रतापगढ़-मुंगरा बादशाहपुर मछलीशहर जौनपुर-जलालपुर फूलपुर बाबतपुर एयरपोर्ट मंगारी पलहीपट्टी चौबेपुर राजवारी सैदपुर चहनियां सकलडीहा चंदौली सैयदराजा से होते हुए बिहार जा सकेंगे. वापसी भी इसी मार्ग से होगी. 

मिर्जापुर जाने वाले वाहनों के लिए 
कानपुर से प्रयागराज आए बिना बांदा की ओर जाने वाले वाहनों को कानपुर से फतेहपुर स्थित चौडगरा चौराहा से बिंदकी से बंधवा तिराहा, ललौली चिल्‍ला होते हुए बांदा जा सकेंगे. वाहनों की वापसी भी इसी मार्ग से होगी. कानपुर से प्रयागराज शहर आए बिना रीवा-मिर्जापुर की ओर जाने वाले वाहनों को चौडगरा से बिंदगी से बंधवा तिराहा, ललौली चिल्‍ला से बांदा की ओर वाहन भेज जाएंगे. वहां से कर्वी मऊ शंकरगढ़ से जसरा नारीबारी मनगवां हनुमान लालगंज से मिर्जापुर जा सकेंगे. वापसी भी इसी मार्ग से होगी. 

लखनऊ जाने वाले वाहनों के लिए
रीवां से प्रयागराज आये बिना लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को रीवां से नारीबारी से बांये मुड़कर शंकरगढ़, मऊ, कर्वी, बांदा से चिल्‍ला पुल पार कर बिंदकी-चौडगरा-फतेहपुर, असनीपुल पार कर लालगंज, रायबरेली से लखनऊ जा सकेंगे. वापसी भी इसी मार्ग से होगी. बता दें कि ये डायवर्जन 11 जनवरी से सुबह 8 बजे से लागू हो जाएगा और 15 जनवरी सुबह आठ बजे तक प्रभावी रहेगा. 

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

यह भी पढ़ें : प्रयागराज की अनामिका ने छुआ आसमान, हजारों फीट की ऊंचाई पर लहाराया महाकुंभ मेले का झंडा

यह भी पढ़ें :  Mahakumbh 2025: अलोपशंकरी से मनकामेश्वर कॉरिडोर तक...महाकुंभ के करोड़ों भक्तों को सीएम योगी कल देंगे छह तोहफे

Trending news