Train Cancelled News: लंबी दूरी की यात्रा रेल से करने वाले हैं तो आपको परेशानी हो सकती है. रेलवे ने कुछ ट्रेनों को निरस्त किया है इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं और कई देरी से भी चलने वाली है.आइए जानते हैं ऐसा क्यों किया गया है.
Trending Photos
Train Cancelled News: आपका फरवरी और मार्च में ट्रेन से जाने का प्लान है तो आपके लिए ये खबर बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि कई ट्रेनों का समय, रूट और टाइम चेंज किया गया है. इस महीने ट्रेनों से लंबी दूरी की यात्रा करना आपके लिए कठिन हो सकता है. जम्मूतवी और हरदोई-बालामऊ स्टेशन के बीच मसीत स्टेशन पर उच्चीकरण के कार्यों के बीच ब्लॉक के चलते शुक्रवार से ट्रेनों का निरस्तीकरण शुरू हो गया है. फरवरी में मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस समेत 46 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इसका असर अगले महीने भी दिखाई देगा. मार्च में भी बरेली से होकर गुजरने वाली 11 ट्रेनें निरस्त रहेंगी. मेगा ब्लॉक के चलते ये ट्रेन निरस्त और डायवर्जन किया गया है. आइए जानते हैं विस्तार से इनके बारे में...
मेगा ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित
मेगा ब्लॉक के चलते निरस्त की गईं ट्रेनों में टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को रेलवे ने किराया रिफंड करना शुरू कर दिया है. कुछ ट्रेन ऐसी भी हैं जो कोहरे के कारण निरस्त की गईं थी और इनका संचालन एक मार्च से शुरू होना था. उन ट्रेनों में भी कुछ का निरस्तीकरण बढ़ाया गया है. फरवरी में बड़ी संख्या में ट्रेनों को निरस्त किए जाने का असर रोडवेज बसों और बाकी नियमित ट्रेनों पर भी दिखना शुरू हो गया है.
हापुड़ और आसपास कई ट्रेनों का संचालन
हापुड़ और आसपास के रेल यात्रियों के लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण है, क्योंकि मेगा ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. 14 फरवरी से 19 फरवरी 2025 तक मुरादाबाद रेल मंडल के बालामऊ स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग, प्री-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण यह बदलाव किया गया है.
फरवरी में ये ट्रेनें की गईं निरस्त
22489-90 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 7 से 19 फरवरी, 15128-27 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 15011-12 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस,22453-54 राज्यरानी एक्सप्रेस, 14235-36 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस को 15 से 19 फरवरी तक कैंसिल किया गया है. 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस 9, 16, 23 फरवरी, 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-कामाख्या एक्सप्रेस 12,19, 26 फरवरी को, 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 9, 16, 23 फरवरी, 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस 07, 14, 21 व 28 फरवरी, 15119-20 वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस 15 से 17 फरवरी तक निरस्त रहेंगी.
15624-23 कामाख्या एक्सप्रेस 14 व 18 फरवरी, 13005-06 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस 12 से 18 फरवरी को, 12355-56 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 15 और 16 फरवरी, 22355-56 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 17 और 18 फरवरी, 20939-40 साबरमती एक्सप्रेस 18 और 19 फरवरी को नहीं चलेंगी.इसके अलावा 13307-08 गंगा सतलुज एक्सप्रेस 12 से 18 फरवरी, 12469-70 कानपुर सेंट्रल-जम्मूतवी सुपरफास्ट 19 फरवरी तक, 22445-46 कानपुर अमृतसर साप्ताहिक 18 फरवरी तक, 14004-03 मालदा टाउन एक्सप्रेस 13 से 18 फरवरी, 22541-42 वाराणसी-आनंद विहार गरीब रथ 16 और 17 फरवरी को नहीं चलाई जाएंगी. 15002-01 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस 15 और 17 फरवरी, 15005-06 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस 15 और 18 फरवरी, 13019-20 बाघ एक्सप्रेस 13 से 20 फरवरी, 12231-32 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 14 से 18 फरवरी, 15715-16 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस 14 से 20 फरवरी तक कैंसिल कर दी गई हैं.
मार्च में ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी (These trains will remain canceled in March)
फरवरी के बाद बात करते हैं कि अगले महीने यानी मार्च में कितनी ट्रेन निरस्त रहेंगी. 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस, 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 2 मार्च को निरस्त रहेगी, 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-कामाख्या एक्सप्रेस 5 मार्च को निरस्त रहेंगी. 12210/09 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 3 और 4 मार्च, 12587/88 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 3 और 8 मार्च, 15098/97 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस 4 और 6, 15651/52 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 3 और 5 मार्च को कैंसिल रहेंगी.
निरस्त के अलावा इन छह ट्रेनों के रूट बदले (Routes of these six trains changed)
ब्लॉक के दौरान बरेली होकर गुजरने वाली 6 ट्रेने रूट बदलकर चलेंगी. 12203-04 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ 9 से 17 फरवरी तक गोरखपुर, सीतापुर, शाहजहांपुर के रास्ते से होकर चलेंगी. 12557-58 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 15 से 18 फरवरी तक गोंडा, शाहजहांपुर, सीतापुर के रास्ते से चलाई जाएगी.14241-42 नौचंदी एक्सप्रेस 14 से 18 फरवरी तक लखनऊ, कानपुर, खुर्जा, हापुड़ के रास्ते चलाई जाएगी.
ये ट्रेनें चलेंगी देरी से (These trains will run late)
इसके अलावा 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 18 फरवरी को 3 घंटे, 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस 90 मिनट देर से चलेंगी. 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 14 से 17 फरवरी तक 3 घंटे डिले होगी. 13151-52 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 18 फरवरी और 15623 कामाख्या एक्सप्रेस 11 फरवरी को 30 मिनट देर से चलेगी.