Union Budget 2023: बजट भाषण के साथ उछले शेयर बाजार ने शाम को लगाया गोता
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1553209

Union Budget 2023: बजट भाषण के साथ उछले शेयर बाजार ने शाम को लगाया गोता

Budget 2023: बजट के दिन शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई. बजट भाषण के साथ सेंसेक्स 1 हजार और निफ्टी 300 अंकों की बढ़त के साथ हरे निशान पर थे, शाम होते होते दोनों इंडेक्स लुढ़क गए.

Union Budget 2023: बजट भाषण के साथ उछले शेयर बाजार ने शाम को लगाया गोता

Budget 2023 Sensex Stock Market: भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का दिन बजट के लिहाज बड़ा दिन रहा. केंद्रीय बजट 2023 के दिन घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. सेंसेक्स में बुधवार को बाजार खुलते समय करीब 450 अंकों तक की बढ़त देखी गई, जो बजट आते आते 1000 अंकों के पार चली गई, लेकिन शाम को ये लाल निशान के साथ 300 अंकों से ज्यादा नीचे गिर गया. वहीं सेंसेक्स दोपहर 3 बजे गिरावट के साथ 378 अंकों की गिरावट के साथ 59,171 पर आ गया. जबकि निफ्टी भी 225 अंकों की गिरावट के साथ 17,440. 90 पर आ गया. 

शेयर बाजार (Share Market) में तेज उछाल
बजट पेश होने के साथ ही बैंक निफ्टी में 647 अंकों की तेजी, सेंसेक्स 600 अंकों की तेजी के साथ कर रहा ट्रेड . मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी सुबह के वक्त तेज उछाल देखने को मिला.  

रुपया 10 पैसे बढ़कर 81.78 पर पहुंचा
बुधवार को सेंसेक्स 451.27 अंकों की बढ़त के साथ 60,001.17 अंकों के लेवल पर खुला. निफ्टी में 17,811.60 अंकों के लेवल पर कारोबार शुरू हुआ. शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे बढ़कर 81.78 पर पहुंच गया.फिलहाल यह 413 अंकों की बढ़त के साथ 59,963 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है. वहीं निफ्टी 107 अंकों की बढ़त के साथ 17707 अंकों पर कारोबार कर रहा है.

Budget 2023: महिलाओं को वित्त मंत्री सीतारमण से कई उम्मीदें! आम बजट में गृहणियों को दे सकती हैं ये तोहफे

बजट के दिन कैसी है सर्राफा बाजार की चाल?
केंद्रीय बजट (Budget 2023) वाले दिन सोने के दामों में नरमी आई है.  सर्राफा बाजार में सोना सस्ता हुआ है.  आज वायदा बाजार में ओपनिंग में सोना 92 रुपये या 0.16% की गिरावट के साथ 57,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. पिछले सत्र में सोना 57,242 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.इस दौरान चांदी 77 रुपये या 0.11% की गिरावट के साथ 68,752 रुपये प्रति 1 किलोग्राम पर खुला  कल के सत्र में सिल्वर 68,829 रुपये पर बंद हुआ था.

Economic Survey 2023 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी 2023-24 का आम बजट, यहां मिलेगा आपको हर अपडेट

 

Budget 2023: कारीगरों को आधुनिक सुविधाएं देगी सरकार- निर्मला सीतारमण

Trending news