कोरोना से जंग: आगरा में 30 अप्रैल तक के लिए लगाई गई धारा 144, जानें अपने शहर का हाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand657317

कोरोना से जंग: आगरा में 30 अप्रैल तक के लिए लगाई गई धारा 144, जानें अपने शहर का हाल

पुलिस के मुताबकि शनिवार (21 मार्च) से जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. जो कि 30 अप्रैल तक जारी रहेगी. 

फाइल फोटो.

आगरा: देशभर में कोरोना वायरस  (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संक्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच कोरोना को लेकर अपवाहें भी तेजी से फैल रही हैं. बीमारी के संक्रमण और अपवाहों को फैलने से रोकने के लिए आगरा शहर में 30 अप्रैल तक के लिए धारा 144 लगा दी गई है. इस दौरान कोई भी संगठन जुलूस या किसी तरह की रैली नहीं निकाल सकता. 

  1. कोरोना के संक्रमण और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए लिया गया फैसला
  2. आगरा में 30 अप्रैल तक लगाई गई धारा 144
  3. बिना अनुमति के लाउड स्पीकर बजाने पर भी पाबंदी

पुलिस के मुताबकि शनिवार (21 मार्च) से जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. जो कि 30 अप्रैल तक जारी रहेगी. इस दौरान एमजी रोड और ताज व्यू से मुगल होटल तक तक कोई भी बरात या जुलूस या रैली नहीं निकाली जा सकेगी. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर बिना अनुमति के लाउड स्पीकर का प्रयोग नहीं किया जा सकता. 

ये भी पढ़ें: Coronavirus Live: इन शहरों में सामने आए कोरोना के नए मरीज, देशभर में संख्या 315 हुई

आपको बता दें कि भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 315 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. चंडीगढ़ जनसंपर्क विभाग के मुताबिक यहां एक और शख्स में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसी के साथ चंडीगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. इस बीमारी से जबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. यहां कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 64 पहुंच गई है. इसके अलावा केरल में 52, दिल्ली में 27, राजस्थान में 25, पंजाब-गुजरात में 13-13 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. असम में कोरोना का पहला केस सामने आया है. झारखंड से असम पहुंची साढ़े चार साल की बच्ची कोरोना से संक्रमित पाई गई है. 

गुजरात में आंशिक लाकडाउन
गुजरात सरकार ने कहा कि अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और बडोदड़ा में आंशिक लाकडाउन लागू किया गया है. गुजरात में 13 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

राजस्थान 31 मार्च तक 'लॉकडाउन'
राजस्थान में सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बड़ा फैसला लिया है. खबर के मुताबिक, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर संपूर्ण राजस्थान 31 मार्च तक बंद रहेगा.  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह फैसला लिय गया है. सभी बाजार और अन्य प्रतिष्ठानों के साथ ही सरकारी दफ्तर भी बंद होंगे. वहीं, राजस्व से जुड़े कुछ महकमों में काम संचालित किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Janta curfew Live: कोरोना के खिलाफ जनता की जंग, रात 9 बजे तक के लिए सबकुछ बंद

महाराष्ट्र का हाल
महाराष्ट्र में शनिवार के दिन कोरोना के कुल 12 नए मामले सामने आए और इसी के साथ राज्य में कुल 64 लोग कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं, जिसमें एक कि मौत हो चुकी है. 12 नए मामलों में 8 मुंबई, 2 पुणे, 1 कल्याण और 1 यवतमाल में पाए गए हैं. इन 12 नए मामलों में से 10 मामले ऐसे हैं जो बाहर प्रवास कर लौट हैं. शनिवार को विदेश से आए 275 लोगों को निगरानी में रखा गया है. आज तक राज्य में कोरोना प्रभावित देशों से 1861 प्रवासी आए हैं. रविवार को मुंबई के कुर्ला में कोरोना के 8 संदिग्ध मरीज पकड़े गए. सभी लोग दुबई से मुंबई आए और फिर आज शाम इन्हें प्रयागराज जाना था. इन सभी के हाथों पर home quarantine का स्टांप लगा हुआ है.

जबलपुर दो दिन के लिए लॉक डाउन
कोरोना के 4 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद जबलपुर जिले को दो दिन के लिए लॉक डाउन करने का आदेश पारित कर दिया गया है. जिला कलेक्टर और एसपी ने इस आदेश पर मुहर लगाई है. जबलपुर जिला 21 और 22 मार्च को पूरी तरह लॉक डाउन रहेगा. इस दिन काम काज पूरी तरह से बंद रखे जाएंगे. जिले में इस आदेश को सख्ती से लागू करने के लिए शासकीय अमला सड़कों पर निकल पड़ा है. प्रशासन ने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है. इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओ में खाद्य सामग्री सहित दवाल व स्वास्थ्य सेवाएं रहेगी जारी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री का ऐलान
देश की राजधानी के सीएम केजरीवाल ने कोरोना के खतरे की वजह से दिल्ली में मिलने वाले राशन के कोटा को बढ़ा दिया गया है और इसे फ्री देने का फैसला किया गया है. इसके तहत 72 लाख लोगों को हर महीने 7.5 किलो राशन फ्री दिया जाएगा. नाइट शेल्टर में मुफ्त खाना दिया जाएगा. इसके अलावा सीएम ने दिल्ली के बुजुर्ग, विधवा और विकलांगों को मिलने वाली पेंशन को दोगुना करने का फैसला किया है. 

नोएडा की सुपरटेक कैपटाउन सोसाइटी लॉकडाउन
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में एक और मरीज में कोरोना वायरस पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. ये व्यक्ति सैक्टर 74 में स्थित सुपरटेक कैपटाउन सोसाइटी में रहता है. जिसके बाद गौतमबुद्ध नगर डीएम बीएन सिंह  ने एहतियात के तौर पर सोसाइटी को 23 मार्च तक के लिए सीज कर दिया है. सभी ये बाहर ना निकलने की अपील भी की गई है. 

ओडिशा आंशिक रूप से लॉकडाउन
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राजधानी समेत प्रदेश के 40% हिस्से को एक सप्ताह के लिए लॉक डाउन कर दिया है. इसमें 5 जिले और 8 प्रमुख शहर शामिल हैं.

लद्दाख में 13 मरीज
प्रशासन ने तीन लोगों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की है. लेह में दो जबकि कारगिल में एक व्यक्ति की पुष्टि प्रशासन ने की है. केंद्र शासित प्रदेश में अबतक 13 लोगों की जांच रिपोर्ट में कोविड-19 पॉजिटिव आया है.

जम्मू-कश्मीर में दुकानें बंद
प्रशासन ने श्रीनगर में सभी दुकानों को बंद करा दिया है. प्रदेश में कोरोना के चार मामले सामने आने के बाद ये फैसला लिया गया है. 

पश्चिम बंगाल का हाल
प्रदेश में कोरोना वायरस का एक और नया मामला सामने आया है. उत्तर 24 परगना जिले में 23 साल की MBA की छात्रा में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. युवती कल ही स्कॉटलैंड से भारत वापस आई थी. युवती में कोरोना वायरस के लक्षण थे, जिसके बाद जांच के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार को आई रिपोर्ट में युवती में कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है. प्रदेश में कोरोना का ये तीसरा मामला सामने आया है.

लाइव टीवी

Trending news