UP News: "बिजली के खंभे से बांधकर उतारा मौत के घाट, सरसों के खेत में फेंका शव"
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2615301

UP News: "बिजली के खंभे से बांधकर उतारा मौत के घाट, सरसों के खेत में फेंका शव"

UP Murder Case: यूपी के गोरखपुर के भक्सा गांव से एक दर्दनाक मामला सामने आया है जिसमें दो भाईयों की हत्या कर दी गई हत्या करने के बाद दोनों शवों को पास के खेल फेंक दिया.

Gorakhpur Murder Case

UP Murder Case:गोरखपुर के सहजनवी थाना क्षेत्र के भक्सा गांव से एक बड़ा ही दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें दो भाईयों की हत्या कर दी गई. दोनों की लाश सरसों के खेत के पास मिली है. दरअसल ये दोनों बच्चे ममरे भाई थे. दोनों शवों से पता चल रहा है कि हत्या करने वाले ने बच्चों के हांथो को बांधकर उनके गले को रेता है और दोनों बच्चों के मुंह में कपड़ा भी ठूसा गया था. दोनों के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे. प्रिंस जिसकी उम्र 12 साल थी वह अपने मामा के घर गया हुआ था. 

खेलने के लिए निकल थे घर से
प्रिंस अपने मामा के लड़के अभिषेक के साथ खेलने के लिए गांव से दोनों निकल गए. लेकिन देर रात तक लौट कर नहीं आए परिवार के लोग दोनों की तलाश करते रहे. लेकिन किसी का कोई पता नहीं चला. आस पास के लोगों में अफरा तफरी होने के बाद घर के लोगों को पता चला. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. जांच के दौरान पता चला है कि दोनों बच्चों को बारदात से पहले एक बिजली के पोल में बांधकर पीटा गया था.

हत्या करने की मिली जानकारी
हत्या करने वालों ने दोनों बच्चों का गला रेतकर उनकी हत्या की है हत्या के बाद दोनों शवों को खेत से थोड़ी दूरी पर फेंक दिया. गांव के लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है उनका कहना है कि हम बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नहीं देंगे. इस मामले को लेकर आगे की जांच पड़ताल जारी है. 

और भी पढ़े: गोरखपुर से बीजेपी के बड़े नेता का बेटा हुआ लापता, टीटीई की सूझबूझ ने परिवार से मिलाया

Trending news