Pauri Bus Accident: पौड़ी में यात्रियों से भरी बस 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, पांच लोगों की दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2598270

Pauri Bus Accident: पौड़ी में यात्रियों से भरी बस 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, पांच लोगों की दर्दनाक मौत

Pauri Bus Accident: पौड़ी बस स्‍टेशन के ए‍क निजी बस यात्रियों को लेकर जा रही थी. जैसे ही बस सेंट्रल स्कूल जाने वाले मार्ग पर पहुंची अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में जा गिरी है. हादसे के बाद बस नीचे खाई में पेड़ के सहारे अटक गई.  

 

Pauri Bus Accident

Pauri Bus Accident: उत्तराखंड के पौड़ी में बड़ा सड़क हादसा हो गया. पौड़ी से देहरादून के लिए जा रही यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. जिला प्रशासन की ओर से रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. यात्रियों को बाहर निकाल कर अस्‍पताल पहुंचाया जा रहा है. बताया गया कि शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है. डीएम भी मौके पर पहुंच गए हैं. हादसे पर उत्‍तराखंड विधानसभा अध्‍यक्ष रितु खंडूरी ने दुख जताया है. 

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी
जानकारी के मुताबिक, एक निजी बस (UK12PB0177) पौड़ी शहर से देहरादून जा रही थी. दोपहर करीब तीन बजे बस जैसे ही बस सेंट्रल स्कूल जाने वाले मार्ग पर पहुंची अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के बाद बस नीचे खाई में पेड़ से टकराकर रुक गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस प्रशासन फोर्स के साथ बचाव कार्य शुरू कर दिया है. 

यात्रियों को बाहर निकाल कर पहुंचाया जा रहा अस्‍पताल
स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को बाहर निकाल कर अस्‍पताल पहुंचाया जा रहा है. बस में सवार सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया है. जिलाधिकारी आशीष चौहान ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू तेजी से कराया. जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं. बताया गया कि हादसे के समय बस में करीब 20 से ज्‍यादा लोग सवार थे. पौड़ी के बेंड के पास बस करीब तीन बजे हादसे का शिकार हो गई. 

उत्‍तराखंड विधानसभा अध्‍यक्ष ने जताया दुख
उत्तराखंड विधानसभा अध्‍यक्ष रितु खंडूरी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने X पर लिखा, पौड़ी-सत्यखाल- देलचौंरी मोटर मार्ग पर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्‍त हुआ. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें.  बाबा सिद्धबली जी से घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं. 

यह भी पढ़ें : Bhimtal Bus Accident: नैनीताल में बड़ा सड़क हादसा, भीमताल से हल्द्वानी जा रही बस खाईं में गिरी,‌ 4 की मौत

यह भी पढ़ें : Uttarakhand Snowfall Alert: अगले 2 दिनों तक देहरादून से लेकर पंतनगर तक बारिश का अलर्ट, सफेद चादर से ढका केदारनाथ-बद्रीनाथ

Trending news