Mahakumbh 2025: महाकुंभ में परिंदा पर नहीं मार सकता, प्रयागराज के चप्पे-चप्पे पर 2000 जवान तैनात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2598057

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में परिंदा पर नहीं मार सकता, प्रयागराज के चप्पे-चप्पे पर 2000 जवान तैनात

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले की शुरुआत से पहले शहर की सुरक्षा को पुख्ता किया जा रहा है. मेला शुरू होने से पहले जवानों की तैनाती अलग अलग मोर्चों पर की गई है.

Prayagraj Mahakumbh 2025

प्रयागराज: महाकुंभ मेले की शुरुआत से पहले प्रयागराज शहर की सुरक्षा को पुख्ता किया जा रहा है. हालांकि मेला शुरू होने में कुछ घंटे ही रह गए हैं ऐसे में जवानों की तैनाती अलग अलग मोर्चों पर कर दी गई हैं. शहर में 278 प्वाइंटों पर दो हजार जवानों की तैनाती की गई है.शहर क्षेत्र के सभी इंट्री प्वाइंट के साथ ही कुल 12 जगहों पर चेकपोस्ट तैयारकर जवानों को तैनात किया गया है.

इंट्री प्वाइंटों पर मोर्चे निर्धारित 
प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालु शहर में अलग अलग दिशाओं पर बने रूट का इस्तेमाल करेंगे. सुरक्षा को लेकर जो योजना तैयार की गई हैं उसके अंतर्गत सात चक्रीय घेरे का निर्माण किया गया है. इसी के अंतर्गत शहर के सभी इंट्री प्वाइंटों पर मोर्चे निर्धारित किया है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहचानी गई अन्य संवेदनशील प्वाइंटों पर भी मोर्चे तैयार किए गए हैं. आइए जानें सुरक्षा के नजरिए से क्या-क्या मोर्चे तैयार किए गए हैं- 

बनाए गए हैं कई मोर्चे
कौशाम्बी-प्रयागराज राजमार्ग पर पूरामुफ्ती में स्थित सल्लाहपुर चौकी के सामने
एयरपोर्ट रोड पर मोर्चे तैयार किए गए हैं.
रीवा-प्रयागराज, बांदा-प्रयागराज व मिर्जापुर-प्रयागराज रूट पर बांगड़ चौराहे पर मोर्चे बनाया गया है.
जीटी जवाहर चौराहे पर दो मोर्चे बनाए गए हैं. 
बालसन और टीबी अस्पताल चौराहे पर भी दो मोर्चों तैयार किए गए हैं. जहां पर सशस्त्र जवानों की तैनाती है.

शहर के सभी इंट्री प्वाइंटों पर सुरक्षा
जानकारी है कि शहर के सभी इंट्री प्वाइंटों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है, पुलिसकर्मी 24 घंटे तीन शिफ्टों में तैनात रहेंगे. मेला ड्यूटी के लिए कमिश्नरेट पुलिस को मिली फोर्स में से दो हजार जवान 278 प्वाइंटों पर तैनात किए गए हैं. 

अलग-अलग रूटों पर जवान होंगे मौजूद 
शहर की सुरक्षा के लिए दो बख्तरबंद गाड़ियों से भी सशस्त्र जवान अलग-अलग रूटों पर मौजूद होंगे और गश्त करेंगे. डीसीपी के मुताबिक शहर से मेला क्षेत्र की ओर जाते छह रास्तों पर बख्तरबंद गाड़ियों से पुलिसकर्मियों की गश्त ड्यूटी  दो-दो घंटे के लिए लगी है. शहरी और बाहरी श्रद्धालुओं को सुरक्षित होने का अनुभव हो इसके लिए यह सरी व्यवस्था की जा रही है. 

अंतरराज्यीय व अंतरजनपदीय सीमा पर भी चेकपोस्ट
शहर के साथ ही देहात क्षेत्रों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इन देहात इलाकों में अंतरराज्यीय व अंतरजनपदीय सीमाओं पर चेकपोस्ट तैयार किए गए हैं. यहां भी शिफ्ट बदलकर 24 घंटे पुलिसकर्मी निगरानी के लिए तैनात होंगे.
कहां कहां चेकपोस्ट बनाए गए हैं- 
मप्र सीमा पर कोरांव चेकपोस्ट बनाए गए हैं.
शंकरगढ़ व खीरी में 13 अंतरराज्यीय चेकपोस्ट बनाए गए हैं.
एयरपोर्ट चेकपोस्ट बनाए गए हैं.
मऊआइमा चेकपोस्ट बनाए गए हैं.
फूलपुर चेकपोस्ट बनाए गए हैं.
हंडिया चेकपोस्ट बनाए गए हैं.
मेजा में 15 अंतरजनपदीय चेकपोस्ट बनाए गए हैं.

और पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ स्‍नान के लिए आ रहे हैं प्रयागराज को जान लें कहां से मिलेंगी वापसी की ट्रेन, ये रही पूरी लिस्ट 

और पढ़ें- Mahakumbh 2025: कार से लेकर प्लाइट तक रास्ते, ये हैं प्रयागराज के महाकुंभ पहुंचने के सबसे आसान जरिए 

Trending news