Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री पर बैन लगाने पर संगीत सोम ने कड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि मुस्लिम भी कुंभ में जाएं. पढ़िए
Trending Photos
Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री पर बीजेपी नेता संगीत सोम का बड़ा बयान सामने आया है. संगीत सोम ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मुस्लिम भी कुंभ में जाएं, लेकिन उससे पहले वो गंगा में डुबकी लगाएं और शिव की आराधना करें. उसके बाद ही अपना स्टॉल लगाएं तो हमे कोई दिक्कत नहीं. इसके साथ ही वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यहां वक्फ की कोई जमीन नहीं है, अगर होगी भी तो वो पाकिस्तान में होगी.
वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर क्या बोले सोम?
बीजेपी नेता संगीत सोम ने कहा कि हिंदुस्तान में सब सनातन की धरती है तो वो सब जमीन भी सनातनियों जमीन है. यहां वक्फ जैसी कोई चीज नहीं है. वो एक संगठन गिरोह है. वो भूमाफियाओं का गिरोह है, आतंकियों का गिरोह है, गुंडों का गिरोह है. दरअसल, संगीत सोम रामलला की वर्षगांठ मनाने के लिए मुजफ्फरनगर आए थे. इस मौके पर उन्होंने अखिलेश यादव को मुगल शासन का आखिरी बादशाह बताया.
शामली के किले पर क्या बोले?
शामली के किले को लेकर भी संगीत सोम ने कहा कि पूरे देश में आक्रांताओं ने किले कब्जाए थे. इस मामले की जांच होनी चाहिए. थाना भवन में रालोद विधायक ने किला कब्जाया है. सनातन कभी खत्म नहीं हो सका. अब मंदिर बाहर निकल रहे हैं. उधर, संगीत सोम के बयान पर मौलाना भड़क गए हैं और उन्होंने अपनी आपत्ति जताई है.
यह भी पढ़ें: Lucknow Encounter: प्रिंसिपल को लूटने वाले बदमाशों का लखनऊ में पुलिस एनकाउंटर, 15-15 मुकदमों में थे वांटेड