UP News: अलीगढ़ समेत यूपी के तीन विश्वविद्यालयों को मिले नए कुलपति, कुलाधिपति ने जारी किया आदेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2597648

UP News: अलीगढ़ समेत यूपी के तीन विश्वविद्यालयों को मिले नए कुलपति, कुलाधिपति ने जारी किया आदेश

New Vice Chancellors appointments In UP: यूपी के तीन राज्य विश्वविद्यालयों को नए कुलपति की नियुक्ति की गई है जिसमें मेरठ का विश्वविद्यालय भी शामिल है.

Anandiben Patel (प्रतिकात्मक)

Three universities got vice chancellor, मेरठ: उत्तर प्रदेश के तीन राज्य विश्वविद्यालयों को नए कुलपति मिले हैं. इससे संबंधित कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने आदेश जारी किए हैं. कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से लेकर तीन साल तक का तीनों कुलपतियों का कार्यकाल होगा. जारी आदेश पर गौर करें तो डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि आगरा के डॉ. संजीव कुमार को महाराजा सुहेल देव विवि आजमगढ़ का कुलपति बनाया गया है. आईईटी लखनऊ के शिक्षक व ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि के कुलपति प्रो. एनबी सिंह को राजा महेंद्र प्रताप सिंह विवि अलीगढ़ का कुलपति बनाया गया है. चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ की प्रो. विमला वाई को मां शाकुंभरी विवि सहारनपुर का कुलपति बनाया गया है.

नौ शिक्षकों पर कार्रवाई
कुलपति रहते ही प्रोफेसर एनबी सिंह ने बीते साल मार्च महीने में विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति माहरुख मिर्जा के साथ ही नव शिक्षकों के विरुद्ध बर्खास्तगी कार्रवाई की थी. इन सभी पर नियुक्ति के दैरान दस्तावेज छुपाने के साथ ही अहर्ता पूरी न करने का दोष सिद्ध कर दिया गया था. कार्रवाई के बाद से प्रोफेसर सिंह को लेकर काफी सुर्खियों बनीं. 

सवालों के घेरे में खुद की नियुक्ति
प्रो. एनबी सिंह की खुद की नियुक्ति पर प्रश्न चिह्न है. हाईकोर्ट की डबल बेंच में इस सुनवाई की जा रही है. कोई अंतरिम आदेश फिलहाल नहीं हुआ है. वैसे बीते साल नवंबर में वह सेवा से निवृत हो चुके हैं.

इसे भी पढे़ं: कौन है AMU को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला, मेल भेज यूपीआई से मांगे दो लाख रुपये

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Alighrh News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

Trending news