छत्तीसगढ़ से कुंभ स्नान के लिए जा रहे विधायक परिवार की गाड़ी ट्रक से जा टकराई, आधा दर्जन लोग घायल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2598061

छत्तीसगढ़ से कुंभ स्नान के लिए जा रहे विधायक परिवार की गाड़ी ट्रक से जा टकराई, आधा दर्जन लोग घायल

UP Road Accident: सोनभद्र जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के मुर्धवा-बिजपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. हादसे में कार में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए.  स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पुलिस द्वारा म्योरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.

Road Accident

Anshuman Pandey/ Sounbhadra: सोनभद्र जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के मुर्धवा-बिजपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. हादसे में कार में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए.  स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पुलिस द्वारा म्योरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. सभी लोग छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से प्रयागराज में कुम्भ स्नान के लिए जा रहे थे.

विधायक की कार और ट्रक में हुई टक्कर
परिवार के लोग प्रयागराज कुंभ नहाने के लिए जा रहे थे. कांग्रेस विधायक इंद्र कुमार साहू की गाड़ी जैसे ही नधिरा मोड़ के आगे पहुंची सामने से अनियंत्रित होकर आ रही ट्रक ने जोरदार टक़्कर मार दी. जिससे कार सवार लोग घायल हो गये. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. 

मौके पर पहुंची पुलिस ने कराया भर्ती
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को म्योरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. डाक्टरों ने घायलों का इलाज शुरु कर दिया है. 

ओवरटेक करने के चक्कर में मार दी टक्कर
घायल विधायक के ड्राईवर द्वारिका साहू ने बताया की ओवर टेक करने के चक्कर मे ट्रक वाले ने सामने से आकर टक़्कर मार दी. म्योरपुर सीएचसी के डाक्टर ने बताया कि कुल सात लोग घायल अवस्था में लाए गए थे. जिसमें दो लोगों को गंभीर चोट लगी है उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है और अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है.

और भी पढ़े: UP Rain Alert: प्रयागराज से मिर्जापुर तक गरज-चमक के साथ होगी बौछारें, इन जिलों में गिरेगी बिजली

Trending news