सांसद धर्मेंद्र यादव ने लगाई आस्था की डुबकी, ट्रैफिक व्यवस्था पर उठाए सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2650156

सांसद धर्मेंद्र यादव ने लगाई आस्था की डुबकी, ट्रैफिक व्यवस्था पर उठाए सवाल

Dharmendra Yadav on Kumbh Mela: सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने सोमवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि यहां मुझे आने का मौका मिलता रहा है. प्रयागराज हमारे घर की तरह है, यहां स्नान का अलग आनंद है. उसकी अनुभूति एक बार फिर हमने कर ली है.

सांसद धर्मेंद्र यादव ने लगाई आस्था की डुबकी, ट्रैफिक व्यवस्था पर उठाए सवाल

Dharmendra Yadav on Kumbh Mela: समाजवादी पार्टी के आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव सोमवार को महाकुंभ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई है. उन्होंने कहा कि संगम में स्नान का अपना एक अलग आनंद है. इस मामले में हम बड़े सौभाग्यशाली हैं. जिस समय से मैं इलाहाबाद में पढ़ता रहा, यहां आने का मौका मिलता रहा है.

ट्रैफिक जाम की समस्या

सांसद धर्मेंद्र ने कहा कि अगर यहां व्यवस्था की बात करेंगे, तो ट्रैफिक पूरी तरह से चरमराया हुआ है. कल मैं आजमगढ़ से आ रहा था. सहसो से शहर पहुंचने में मुझे छह घंटे लगे. 10 बजे सहसो पहुंचा था. भोर में चार बजे सिविल लाइंस पहुंचे हैं. ट्रैफिक की व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई है. व्यवस्था एक अलग मसला है. जहां तक संगम में डुबकी की बात है तो इसका एक अलग आनंद है.

महाकुंभ में उमड़ी है भीड़

ज्ञात हो कि महाकुंभ में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने अपनी व्यवस्था को मुस्तैद कर रखा है. प्रयागराज जंक्शन पर भी भीड़ है. संगम पर भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ है. सरकारी अनुमान के अनुसार अभी तक 52.96 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.

सुरक्षा चाक चौबंद

सुरक्षा की दृष्टि से प्रयागराज में संगम के घाटों पर ड्रोन से भी तस्वीरें ली जा रही हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ की घटना के बाद प्रयागराज जंक्शन समेत शहर के सभी स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. अधिकारी लगातार भ्रमण में हैं. प्लेटफॉर्म पर भीड़ एकत्रित न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है. (रिपोर्ट- आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ ने सभी रिकॉर्ड किए ध्वस्त, केंद्रीय राज्य मंत्री ने ऐसा क्यों कहा?

Trending news