Agra News: पति ने पत्नी से लिया बदला, साथ जिंदगी गुजारने को रखी ऐसी शर्त-पैरों के नीचे से खिसक गई जमीन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2649721

Agra News: पति ने पत्नी से लिया बदला, साथ जिंदगी गुजारने को रखी ऐसी शर्त-पैरों के नीचे से खिसक गई जमीन

Agra Latest News:  आगरा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जिसमें पत्नी अपने पति को बार-बार परेशान करती थी. परेशान होकर उसके पति और परिवार वालों ने उसे घर और संपत्ति से बेदखल कर दिया. जानिए पूरा मामला क्या है?

 

 

Agra News

Agra News Hindi : उत्तरप्रदेश के आगरा शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें शादी के चार महीने बाद ही पत्नी ने अपने पति को बात-बात पर परेशान करना शुरू कर दिया था. परिवार वालों ने परेशान होकर घर और संपत्ति से बेदखल कर दिया था. रविवार को एक परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के बाद पति को ले जने के लिए उसके सामने अजीब सी शर्त रख दी. कहा कि पत्नी के मायके वाले भी उसे घर और संपत्ति से बेदखल करें. मायके वालों की तरफ से संबंध तोड़ने की बात लिखकर देने के बाद पति ने पुलिस के सामने पत्नी को माला पहनाकर आर्शीवाद लिया और पत्नी को अपने साथ ले गया.

जानिए पूरा मामला क्या है?
एत्माद्दौला की रहने वाली महिल की शादी छह महीने पहले धौलपुर के व्यापारी युवक से हुई थी. जिसमें पति का थोक काम है. पत्नी ने दो हफ्ते पहले पुलिस में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत की थी. 

पति को कांउसलिंग में बुलाया गया 
पति का कहना है कि शादी के दो महीने बाद ही पत्नी मुझे बात-बात पर परेशान करती थी. मैं और मेरा पूरा परिवार तनाव में आ गया था. परिवार वालों ने उसे तीन महीने पहले ही उसे घर और अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था. परिवार वाले उससे बात करने से डरने लगे. घर पर आकर मिलना-जुलना छोड़ दिया ही दिया था. 

मायके वालों के आगे रखी शर्त 
काउंसलर और पुलिस के समझाने पर पति अपनी पत्नी को ले जाने को तैयार हो गया था मगर, पत्नी के साथ आए मायके वालों के सामने शर्त रख दी कि वह भी अपनी बेटी को बेदखल करें तभी अपने साथ लेकर जाएंगे. पत्नी से कोई भी संबंध नहीं रखना और फोन उसके मोबाइल फोन पर करना है. वहीं बात कराएगा. मायके वालों को सभी शर्त माननी पड़ी और पुलिस को सभी लिखित में दिया गया. जिसके बाद पूरा मामला सही हो गया और पति ने नए सिरे से पत्नी के गले में फूलों की माला पहनाई. 

Trending news