Mainpuri News: महिला को चार महीने तक बंधक बना किया गैंगरेप, पति ने केस वापस नहीं लिया तो दबंगों ने जिंदा जलाया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2650098

Mainpuri News: महिला को चार महीने तक बंधक बना किया गैंगरेप, पति ने केस वापस नहीं लिया तो दबंगों ने जिंदा जलाया

Mainpuri Latest News: उत्तरप्रदेश के मैनपुरी से एक गैंगरेप का मामला सामने आया है. जिसमें भोला यादव और उसके साथियों ने मृतक की पत्नी का अपहरण करके उसके साथ 4 महीने तक गैंगरेप करते रहे. जानिए पूरा मामला क्या है?

Mainpuri News

Mainpuri News Hindi \ Atul Saxena:  उत्तरप्रदेश के मैनपुरी शहर से बिछवां थाना क्षेत्र में अपहरण और गैंगरेप का मामला सामने आया है. जिसमें आरोपी को जिन्दा जलाकर हत्या कर दी गईं है. मृतक का शव खेत पर अधजली हालत में बरामद हुआ है. मृतक के पिता ने अपहरण और गैंगरेप के मुकद्दमे के आरोपी पूर्व प्रधान भोला यादव पर ही बेटे को जिन्दा जलाने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है. आरोपी दूसरे समुदाय का होने के चलते गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. 

मामला कहां का है?
जनपद मैनपुरी के कस्वा बिछवां निवासी 40 साल के साजिद का शव खेतों में अधजली हालत में बरामद हुआ है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना बिछवा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीं हत्या का मामला सुलझाने में पुलिस जुट गईं है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृतक शाजिद की ससुराल थाना भोगांव के ग्राम प्रतापपुर में थी. एक साल पहले मृतक की पत्नी होली के समय अपने मायके में थीं उस समय आरोपी दबंग पूर्व प्रधान भोला यादव ने मृतक की पत्नी को घरेलू संबंधों के चलते मीट बनाने के लिए बुलाया था. 

पत्नी के साथ किया गैंगरेप 
भोला यादव व उसके सहयोगियों ने मृतक की पत्नी का अपहरण कर लिया उसके साथ 4 महीने तक बंधक बनाकर गैंगरेप करते रहे. काफी प्रयासों के बाद भोला यादव ने मृतक की पत्नी को काली पट्टी बांधकर छोड़ा था जिसका मुकदमा साजिद ने भोला यादव व अन्य साथियों के खिलाफ थाना भोगांव में दर्ज कराया था. सजिद द्वारा फैसला न करने पर उसे व उसके साले को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी. 

1 साल पहले मामले में मृतक साजिद और उसके परिवार वालों ने साजिद की पत्नी के गायब होने के बाद और पुलिस की कार्यवाही न होने के बाद कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया था, कई दिनों तक चले धरना प्रदर्शन के बाद आरोपी पूर्व प्रधान भोला यादव पर एफआईआर दर्ज की गई थी और फिर मृतक साजिद की पत्नी बरामद हुई थी. 

Trending news