Saharanpur Latest News : उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से एक हत्या का मामला सामने आया है. जिसमें कैफे संचालक ने एक युवक को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है. जानिए पूरा मामला क्या है?
Trending Photos
Saharanpur News Hindi \ Neena jain : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक हत्या का मामला सामने आया है. जिसमें 11 फरवरी को कैफे संचालक ओवेश को गोली मारकर हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने ओवेश के ही दोस्त अलसमद को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इसके पास से पिस्तौल भी बरामद किया है, जिससे उसने ओवेश को गोली मारी थी.
मामले की जांच
पुलिस ने मामले की पहली जांच के बाद बताया आरोपी ने एक लाख रुपए के लेनदेन के विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस की जांच के दौरान आरोपी का कुख्यात माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम से खास कनेक्शन सामने आया है. आरोपी दाऊद को अपना गुरू मानता है. वह दाऊद से भले ही कभी मिला नहीं हो, लेकिन उससे इतना प्रभावित है कि उसकी तस्वीर के सामने कई रील बनाए हैं. इन सभी रील्स को उसने सोशल मीडिया में भी डाला है. बता दें कि 11 फरवरी को सदर थाना क्षेत्र के कोर्ट रोड स्थित एक कैफे में घुसकर कैफे संचालक ओवेश को गोली मारकर हत्या हुई थी.