Seema Haider Pregnant: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर प्रेगनेंट हैं. इसकी जानकारी खुद उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए दी है, जिसमें वह अपने पति सचिन मीणा के साथ दिख रही हैं और प्रेगनेंसी टेस्ट किट दिखा रही हैं. पढ़िए
Trending Photos
Seema Haider Pregnant: सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर किलकारियां गूंजने वाली है. इसकी जानकारी पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने खुद दी है. एक वीडियो जारी करते हुए सीमा हैदर और उनके पति सचिन मीणा ने अपनी खुशी जाहिर की है. वीडियो में सीमा हैदर प्रेगनेंसी टेस्ट किट दिखा रही हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें, सीमा हैदर के पहले से चार बच्चे हैं. जिन्हें वो पाकिस्तान से भारत लेकर आई हैं.
सीमा हैदर का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में सीमा हैदर सचिन को प्रेगनेंसी किट दिखाकर इस बारे में बताती है, शुरुआत में तो सचिन को विश्वास नहीं होता, लेकिन बाद में वो खुशी से झूमने लगता है. इसके बाद सचिन सीमा को अपने गले लगा लेता हैं. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही कमेंट की बाढ़ आ गई. इस वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
सीमा और सचिन की लव स्टोरी
आपको बता दें, सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी तब सुर्खियों में आई थी, जब नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ सीमा अवैध रूप से भारत आई थी. सीमा और सचिन की मुलाकात पबजी खेलते हुए थी. जिसके बाद वह सचिन से प्यार कर बैठी और सचिन के साथ जीवन बिताने के लिए अपना घर बेचकर भारत आ गई. फिर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में सचिन के साथ रही. मामले की जानकारी जब पुलिस को हुई तो दोनों को गिरफ्तार भी किया गया था.
अक्सर वायरल होते हैं वीडियो
पहले इस मामले में पुलिस ने उन पर धोखाधड़ी का केस लगाने की तैयारी की, लेकिन इस मामले में कोई सजा का प्रावधान नहीं होने की वजह से पासपोर्ट एक्ट की धारा 3,4,5 को भी हटा दिया गया. सीमा का पति गुलाम हैदर अभी पाकिस्तान में रह रहा है. अक्सर सीमा हैदर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. जिसमें वो सचिन के साथ अपनी जिदंगी से जुड़ी तमाम बातों को शेयर करती है.
यह भी पढ़ें: Kannauj News: ये कैसा दोस्ताना, ज्वैलर्स की बेटी को हुई ब्यूटी पॉर्लर चलाने वाली लड़की से प्यार, रचाई शादी