Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लोगों को अब डीएल बनवाने और रिन्यू करवाने के आरटीओ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. यह सुविधा परिवहन विभाग ने गाजियाबाद के साथ-साथ तीन अन्य जिलों के लोगों को प्रदान की है. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Ghaziabad DL License Updates: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लोगों को अब डीएल बनवाने और रिन्यू करवाने के आरटीओ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. यह सुविधा परिवहन विभाग ने गाजियाबाद के साथ-साथ नोएडा, हापुड़ और बुलंदशहर के लोगों के लिए भी प्रदान की है. परिवहन विभाग ने इसके साथ ही 58 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है. ये सेवाएं अब घर बैठे उपलब्ध 27 नवंबर से हो गई हैं. हालांकि, अभी भी कुछ लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है. पहले छोटे-छोटे कामों के लिए बार-बार आरटीओ जाना पड़ता था. लेकिन अब इन सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराकर लोगों का समय बचाया जा रहा है.
फेसलेस तरीके से सेवाएं प्रदान
इन सेवाओं को अब बिना किसी संपर्क और फेसलेस तरीके से प्रदान किया जा रहा है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसके लिए आधार सत्यापन को मंजूरी दी थी. पहले प्रदेश में केवल 9 सेवाओं को ही फेसलेस किया जा सका था. लेकिन तीन महीने पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में सभी 58 सेवाओं को ऑनलाइन करने का लक्ष्य तय किया गया था. इस कार्य को अब पूरा कर लिया गया है और यह सुविधा गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़ और बुलंदशहर जिलों में लागू कर दी गई है.
कैसे करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाएं. फिर "ऑनलाइन सेवाएं" सेक्शन में जाएं और वाहन-संबंधी सेवाओं पर क्लिक करें. वहां से अपना राज्य और नजदीकी आरटीओ का चयन करें. इसके बाद आप विभिन्न सेवाओं जैसे वाहन पंजीकरण, पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त करना, डुप्लिकेट फिटनेस सर्टिफिकेट, डीएल में पता परिवर्तन आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए संबंधित दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे और फीस जमा करने के बाद आवेदन पूरा होगा. निर्धारित समयसीमा में दस्तावेज़ आपको मिल जाएंगे.
पब्लिक को सहूलियत
अब जब आरटीओ की अधिकतर सेवाएं फेसलेस हो जाएंगी. तो आम लोगों को आरटीओ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. वे घर बैठे ही अपने आरटीओ से जुड़े सारे काम ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके साथ ही परिवहन विभाग के नए सॉफ्टवेयर में बैंकों से जुड़े विकल्प भी होंगे. जिससे लोग ऑनलाइन अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) हासिल कर सकेंगे. इसके साथ ही वह लोन चुकता करने पर संबंधित बैंक से एनओसी प्राप्त कर सकेंगे.
दलालों पर नकेल
आरटीओ की सभी सेवाओं को फेसलेस बनाने के बाद दलालों का काम भी खत्म हो जाएगा. अब डीएल बनाने का काम भी धीरे-धीरे निजी हाथों से हटकर सरकारी प्रक्रिया के तहत होगा. लर्निंग लाइसेंस पहले ही फेसलेस हो चुका था. इसके साथ ही अब अन्य सेवाओं को भी फेसलेस किया जा रहा है. सरकार का उद्देश्य दलालों के कारोबार को समाप्त करना है. इसलिए सभी सेवाओं को ऑनलाइन और फेसलेस किया जा रहा है.
और पढ़ें - नमो भारत की लाइव लोकेशन-स्पीड ट्रैक कर सकेंगे यात्री, NCRTC ने लांच किया नया फीचर
और पढ़ें - गाजियाबाद में भी बन रही गौर सिटी जैसा शानदार टाउनशिप, आठ गांवों की जमीन बनी सोना
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Ghaziabad News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!