UP Road Accident: उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों से दर्दनाक हाईवे पर हुए हादसे सामने आए है. इन हादसों में कुल 9 लोग मौत का शिकर हुए है और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है.
Trending Photos
UP Road Accident News: उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों से बुधवार को हाईवे पर दर्दनाक हादसे सामने आए है. जिसमें बहराइच में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार 1 की मौत और 2 लोग घायल हुए है. वहीं फतहपुर में हाईवे पर खड़ी बस को पीछे से जोरदार टक्कर मारी जिसमें एक महिला की मौत हो गई और चार यात्री घायल हो गए है. हाथरस में शादी समारोह से वापस घर जा रहे दो युवकों की मौके पर मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. कासगंज में कैंटर गाड़ी टकराने से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
बहराइच में दर्दनाक हादसा
गोंडा से बहराइच जीजा के बहन की शादी के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन ने पीछे से बाईक को ठोकर मारी जिससे बाईक पर सवार 1 युवक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए आ रहे थे. दोनों घायलों को लखनऊ में रेफर किया गया है. यह हादसा गोंडा बहराइच हाइवे पर चिलवरिया के पास हुआ था. दोनों आपस में चचेरे भाई थे. 25 साल के गौरी शंकर नाम के युवक की मौत हुई है और 20 साल के राज तिवारी और 20 साल के परवेश तिवारी की हालत नाजुक बताई जा रही है दोनों को बहराइच मेडिकल कालेज से लखनऊ हायर सेंटर भेजा गया है. तीनों लोग गोडा जनपद के थाना खरगूपुर क्षेत्र विसुनापुर गांव के रहने वाले थे. पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है.
फतहपुर में दर्दनाक हादसा
उत्तरप्रदेश के फतहपुर में हाईवे का हादसा सामने आया है. जिसमें कर्नाटक के बड़ागांव जिले के यात्री महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे थे. तभी कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर एक क्रूज गाड़ी होटल के सामने खड़ी बस से टकरा गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई और चार यात्री घायल हुए है. इस हादसे का सीसीटीवी सामने आया है. यह मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सूर्या ढाबा का है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
हाथरस में दर्दनाक हादसा
हाथरस से मथुरा की ओर जा रही अर्टिगा कार पेड़ से टकरा गई. जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अलीगढ़ हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है.
जानिए मामला क्या है?
मथुरा राय थाना क्षेत्र के रहने वाले चार लोग अपने दोस्त की शादी से वापस आ रहे थे तभी हाथरस कोतवाली क्षेत्र में कलेक्ट्रेट के पास अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरा गई. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार चार युवकों में से दो युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया है. जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो की गंभीर हालत देखते उन्हें अलीगढ़ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
कासगंज में दर्दनाक हादसा
कासगंज में कैंटर गाड़ी से मोटरसाइकिल टकरा गई. जिसमें मोटर साइकिल सवार चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
मामला कहां का है?
यह मामला जनपद कासगंज के सोरों रोड पर बीएवी कॉलेज के सामने मंगलवार की रात को हुआ है. कैंटर और बाइक सवार में टक्कर हो गई थी. इस हादसे में बाइक सवार चाचा भतीजे की मौके पर ही दर्दनाक मौत गई. वहीं घटना के बाद कैंटर चालक मौके पर कैंटर छोड़कर फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है और घटना के बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है. इस हादसे का शिकार हुए मृतकों के परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है.
कानपुर में दर्दनाक हादसा
कानपुर देहात में नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ है. जिसमें कुंभ से स्नान करके दिल्ली वापस जा रहे थे तभी एक लोडर के अज्ञात वाहन से टकराने से दो श्रद्धालुओं की मौत और 13 लोग घायल हुए है. यह मामला रनिया थाना क्षेत्र के रनिया कस्बे के पास नेशनल हाईवे पर हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जिला अस्पताल में घायलों का उपचार किया जा रहा है.
फ़िरोज़ाबाद में दर्दनाक हादसा
फ़िरोज़ाबाद के नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर आज सुबह साढ़े पांच बजे के करीब प्रयागराज कुंभ से वापस दिल्ली जा रहे कार सवार की गाड़ी माइल स्टोन 52.600 किलोमीटर पर आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई, तथा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है. वहीं मृतकों के शवों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भिजवाया है.