Etah Found Shivling: एटा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खुदाई के दौरान शिवलिंग मिला, आपको बता दूं कि जैसे ही इस बात की जानकारी मिली श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. आइए जानते हैं स्थानिय लोग इसे लेकर क्या बताया?
Trending Photos
Etah Hindi News: उत्तर प्रदेश के एटा में एक प्राचीन शिवलिंग मिलने से पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई. मंदिर परिसर में चबूतरे के नव-निर्माण के लिए खुदाई के दौरान यह शिवलिंग मिला, जिसे देख वहां मौजूद लोग आश्चर्यचकित रह गए.
कैसे हुआ शिवलिंग का पता?
प्राचीन हनुमान गढ़ी मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य कई दिनों से समाजसेवियों द्वारा कराया जा रहा था, जिसमें मंदिर की साज-सज्जा, रंग-रोगन और पत्थर लगवाने का कार्य शामिल था. इसी दौरान, जब मजदूर पुराने चबूतरे को तोड़ने का कार्य कर रहे थे, तभी एक मजदूर का फावड़ा किसी मजबूत चट्टान से टकराया. जब मिट्टी हटाकर देखा गया, तो वहां एक प्राचीन शिवलिंग मौजूद था. जैसे ही इस बात की जानकारी आसपास के लोगों को हुई, यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस स्थान पर यह शिवलिंग मिला है, वहां पहले एक विशाल पीपल का पेड़ हुआ करता था. समय के साथ वह सूखकर गिर गया और उस स्थान को चबूतरे से ढक दिया गया. अब खुदाई में शिवलिंग मिलने से लोगों का मानना है कि यह शिवलिंग सदियों पुराना हो सकता है और संभवतः पहले यहां किसी मंदिर का अस्तित्व रहा होगा.
इस घटना के बाद से मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है. श्रद्धालु यहां शिवलिंग के दर्शन कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. फिलहाल, स्थानीय प्रशासन और पुरातत्व विभाग को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.