UP में गरीबों की शादी में होगा फाइव स्टार होटल जैसा नजारा, जानें क्या है कल्याण मंडपम, सीएम योगी ने दिया तोहफा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2644996

UP में गरीबों की शादी में होगा फाइव स्टार होटल जैसा नजारा, जानें क्या है कल्याण मंडपम, सीएम योगी ने दिया तोहफा

UP Hindi News: उत्तर प्रदेश में अब गरीबों की शादियां भी स्टार होटलों जैसी होंगी. जी हां, यह मेरी नहीं, बल्कि यूपी के मुख्यमंत्री की बात है. आइए जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से.... 

 

Gorakhpur News, UP News, CM Yogi

Gorakhpur Hindi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि अब गरीबों की शादियां भी स्टार होटलों जैसी होंगी. यह कोई दावा नहीं, बल्कि सरकार की नई योजना का हिस्सा है, जिसके तहत जरूरतमंद परिवारों को भव्य विवाह समारोह आयोजित करने में सहायता मिलेगी.  

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर थे. इस दौरान कहा कि अब गरीबों और मध्यम आय वर्ग के लोगों के शादी भी फाइव स्टार होटलों जैसे सुविधा होंगी. इसके लिए राज्यभर में कल्याण मंडपम बनाए जा रहे हैं.

गोरखपुर में पहले कल्याण मंडपम का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जल्द ही सात और मंडपम तैयार होंगे, जिनमें से पांच की धनराशि उन्होंने अपनी विधायक निधि से दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम के कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों के लिए विशेष रियायत की घोषणा करते हुए कहा कि वे मात्र 11 हजार रुपये में इस मंडपम की बुकिंग कर सकेंगे, जिससे वे भी अपने पारिवारिक कार्यक्रम अच्छे वातावरण में मना सकें. 

103 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को खोराबार टाउनशिप में नगर निगम द्वारा आयोजित लोकार्पण-शिलान्यास समारोह में 103 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. इसमें 26.31 करोड़ रुपये की लागत से बने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और 76.40 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिनमें प्रमुख हैं.
गोरखपुर का पहला कल्याण मंडपम (4.71 करोड़ रुपये)
गैस आधारित पशु शवदाह गृह (4.55 करोड़ रुपये)
महादेवपुरम से रामगढ़ताल फेज-2 तक नाला निर्माण (2.46 करोड़ रुपये)
एकला बांध से पशु शवदाह गृह तक सड़क निर्माण (0.68 करोड़ रुपये)
कान्हा गोशाला में शेड निर्माण (0.97 करोड़ रुपये)

गरीबों के लिए वरदान साबित होगा कल्याण मंडपम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल्याण मंडपम नागरिक सुविधाओं के क्षेत्र में एक नई शुरुआत है. उन्होंने बताया कि बड़े होटलों और लॉन में आयोजन करना गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए महंगा होता है. इस समस्या के समाधान के लिए नगर निगम और विकास प्राधिकरण को कल्याण मंडपम बनाने के निर्देश दिए गए थे.

यह मंडपम किसी भी मांगलिक या सार्वजनिक आयोजन के लिए उत्तम रहेगा, जिसमें सभागार, डॉरमेट्री, छह कमरे, किचन और लॉन जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये कल्याण मंडपम गरीब और मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए स्थायी संपत्ति की तरह होंगे, जहां उन्हें फाइव स्टार सुविधाएं मिलेंगी.

और पढे़ं:  राष्ट्रपति भवन में शाही शादी, देवरिया के दूल्हे संग ससुराल चली शिवपुरी की दुल्हन, द्रौपदी मुर्मू ने दिया तोहफा

शब ए बारात में हुड़दंग मचाया तो खैर नहीं, लाउडस्पीकर पर भी लगाम, योगी सरकार का अल्टीमेटम

Trending news