बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री इसी माह आएंगे कानपुर, बड़े मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2065384

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री इसी माह आएंगे कानपुर, बड़े मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल

Dhirendra Krishna Shastri Kanpur Visit: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री इसी महीने कानपुर आएंगे. वह यहां एक मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं. 

Dhirendra Krishna Shastri Kanpur Visit

Dhirendra Krishna Shastri Kanpur Visit: बागेश्वधाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जल्द ही कानपुर आने वाले हैं. वह यहां 31 जनवरी को चौबेपुर के बैदानी गांव में नवनिर्मित दक्षिण मुखी बालाजी धाम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस बात की जानकारी दक्षिणमुखी बाला जी धाम सेवा समिति के अध्यक्ष विमल सिंह चौहान ने दी. उन्होंने बताया कि मूर्ति स्थापना के पहले 21 जनवरी को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी. जो मंदिर प्रांगण से शुरू होकर बिठूर ब्रम्हावर्त घाट तक जाएगी. 

इसके बाद 22 जनवरी से राम कथा का आयोजन होगा. इसमें सुप्रसिद्ध कथा वाचक चंद्र भूषण पाठक आएंगे. राम कथा 30 जनवरी तक चलेगी. उसके बाद 31 जनवरी को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हाथों से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी. इसके बाद 1 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा. 

बागेश्वर धाम सरकार के आगामी कार्यक्रम
बागेश्वर धाम की वेबसाइट के मुताबिक, उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में 15 जनवरी से 19 जनवरी 2024 तक श्रीरामकथा का आयोजन होगा. जिसे लाइव संस्कार चैनल एवं बागेश्वर धाम सरकार यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकेंगे. इसके बाद 22 जनवरी से 26 जनवरी 2024 तक छत्तीसगढ़ के रायपुर में श्रीभक्तमाल कथा होगी. वहीं, 28 जनवरी से 30 जनवरी 2024 तक छत्तीसगढ़ के कवर्धा में श्री हनुमंत कथा का आयोजन होगा. आगामी कार्यक्रम की जानकारी हासिल करने के लिए धाम के कॉन्टेक्ट नंबर ( 8120592371 / 9630313211 /9630313209) पर बात कर सकते हैं. 

कौन हैं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री? 
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम महाराज के नाम से भी लोकप्रिय हैं. मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गांव गढ़ा के एक प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर हैं. इनका जन्म 4 जुलाई 1996 में हुआ. छतरपुर में पैदा हुए धीरेंद्र शास्त्री तब छा गए, जह उन्हें नागपुर की अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव नाम के एक शख्स ने दरबार में चुनौती दी व अध्यात्मिक शक्तियों पर प्रश्न खड़े किए. शास्त्री जी पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने तक का आरोप लगा. हालांकि पिछले साल 25 जनवरी 2023 को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी गई. 

Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर के गर्भगृह की नई तस्वीरें सामने आईं हैं, देखें रामलला को विराजमान करने की तैयारी

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में बनेगी पहली वास्तु-बेस्ड टाउनशिप, जानें 'नई अयोध्या' में क्या होगा खास

Trending news