GST Raid in Shatabdi Plywood Kanpur: कानपुर में पान मसाला कारोबारी के ठिकानों पर हुई इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद अब डीजीजीआई की टीमों ने कानपुर में जरीबचौकी स्थित शताब्दी प्लाईवुड और उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की है.
Trending Photos
Kanpur News (प्रवीण पांडे): कानपुर में जीएसटी की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. लखनऊ से आई डीजीजीआई की टीमों ने कानपुर में जरीबचौकी स्थित शताब्दी प्लाईवुड और उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की. यहां चल रहे काम को जीएसटी इंटेलीजेंस अफसरों ने रुकवा दिया. छापेमारी से प्लाईवुड कारोबारियों में हड़कंप मच गया. हाल ही में इनकम टैक्स की कारोबारियों पर कार्रवाई हुई थी.
अफसरों ने जब्त किए दस्तावेज
टैक्स चोरी की आशंका में बुधवार देर शाम जीएसटी इंटेलीजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) लखनऊ की टीम ने जरीब चौकी स्थित प्लाईवुड और शीशा कारोबारी के प्रतिष्ठान पर छापा मारा. सूत्रों ने बताया कि प्रतिष्ठान संचालक का सीसा का भी बड़ा कारोबार है. लंबे समय से टैक्स चोरी की शिकायत आ रही थी. छापेमारी के दौरान ई-वे बिल और इनवाइस में भी गड़बड़ी मिली है. अफसरों ने बड़े पैमाने पर दस्तावेज जब्त किए हैं. बिलों का मिलान किया जा रहा है.
इससे पहले पिछले हफ्ते एसएनके पान मसाला कारोबारी के घर और ऑफिस में भी कानपुर में टैक्स चोरी के शक में रेड पड़ी थी. ये छापेमारी छह दिनों तक चली थी और इसमें 550 करोड़ रुपये के करीब बेनामी संपत्ति का खुलासा होने का दावा भी किया जा रहा है. कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के बाद ये सबसे बड़ा टैक्स चोरी का मामला बताया जाता है. हालांकि आयकर विभाग या जीएसटी इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दे रहा है.
एसएनके पान मसाला का कारोबार नवीन कुरेले चलाते हैं. कुरेले शहर की जानी मानी हस्ती हैं. कानपुर में कई बड़ी पान मसाला कंपनियों के दफ्तर हैं. वहीं कन्नौज में भी दीक्षित बंधुओं के यहां भी पिछले हफ्ते छापेमारी हुई थी. इसमें भी बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है. आगरा, कानपुर से लेकर कन्नौज तक उत्तर प्रदेश के कई शहरों में ऐसी रेड से उद्योगपतियों में भारी हड़कंप मचा है. हालांकि कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
यह भी पढ़ें - कौन हैं नवीन कुरेले, 550 करोड़ की बेनामी संपत्ति, कानपुर की पान मसाला कंपनी के ठिकानों पर 128 घंटे चली रेड
यह भी पढ़ें - 700 करोड़ का काला कारोबार, कानपुर की दिग्गज पान मसाला कंपनी के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड में खुलासा