Google Search on Mahakumbh: महाकुंभ पर दुनियाभर की नजरें, गूगल सर्च से ढूंढ रहे जानकारी; यह मुस्लिम देश है टॉप पर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2602118

Google Search on Mahakumbh: महाकुंभ पर दुनियाभर की नजरें, गूगल सर्च से ढूंढ रहे जानकारी; यह मुस्लिम देश है टॉप पर

Google search on Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में बड़े स्तर पर आयोजित हो रहे महाकुंभ पर इस बार दुनियाभर की नजरें लगी हुई हैं. वे गूगल सर्च के जरिए महाकुंभ के बारे में विस्तार से जानकारी ढूंढ रहे हैं. एक मुस्लिम देश में कुंभ के लिए दीवानगी सी देखी जा रही है.

Google Search on Mahakumbh: महाकुंभ पर दुनियाभर की नजरें, गूगल सर्च से ढूंढ रहे जानकारी; यह मुस्लिम देश है टॉप पर

Global trend of Google search on Maha Kumbh 2025: भारतीय संस्कृति और अस्मिता का प्रतीक कुंभ मेला अब केवल भारत तक सीमित नहीं रह गया है बल्कि अब वह एक वैश्विक पर्व बनता जा रहा है. प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ इस बात की पुष्टि कर रहा है, जहां पर अमेरिका, जापान, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, जर्मनी, अर्जेंटीना, स्पेन जैसे तमाम देशों से सैकड़ों विदेशी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. केवल पश्चिमी देश ही नहीं बल्कि मुस्लिम देश भी दुनिया के इस सबसे बड़े धार्मिक समागम को बेहद कौतुहल और जिज्ञासा के साथ देख रहे हैं. गूगल के जरिए वे महाकुंभ के इतिहास, महत्व, तारीखों, अमृत स्नान की तिथियों समेत तमाम जानकारी जुटा रहे हैं. 

सर्च करने वाले देशों की लिस्ट में यह मुस्लिम देश टॉपर

गूगल सर्च के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कतर, यूएई, बहरीन, सऊदी अरब, ओमान, कुवैत, ईरान, जॉर्डन, बांग्लादेश, मालदीव, अफगानिस्तान के लोग महाकुंभ के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं. लेकिन मुस्लिम देशों की इस सूची में जो नाम टॉप पर है, उसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. वह देश कोई और नहीं बल्कि हमारा पश्चिमी पड़ोसी पाकिस्तान है. 

भारत से बैर रखने और उसे मिटाने की हसरत पाले रखने के बावजूद पाकिस्तान के लोग बड़ी मात्रा में महाकुंभ के बारे में गूगल से जानकारी जुटा रहे हैं. वे महाकुंभ में आने वाले 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आंकड़ों को जानकर बेहद हैरान हैं. पाकिस्तानी कह रहे हैं कि इतनी तो पाकिस्तान, इंडोनेशिया, सऊदी अरब, या अमेरिका की आबादी भी नहीं हैं, जितने श्रद्धालु अकेले इस महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए पहुंचने वाले हैं.

गूगल पर कुंभ की जानकारी ढूंढ रहे लोग

पाकिस्तान के लोग इस महाकुंभ में वृहद स्तर पर की गई तैयारियों, लोगों के अनुशासन और साधु-संन्यासियों के प्रति श्रद्धाभाव से भी बेहद हैरान हैं. वे कह रहे हैं कि पाकिस्तान में अगर किसी किसी इज्तिमा (धार्मिक सम्मेलन) में 2 लाख लोग भी जुट जाएं तो पूरे शहर में जाम लग जाता है. जबकि प्रयागराज में एक ही दिन में करीब 2 करोड़ श्रद्धालु संगम स्नान करके चले गए, फिर भी कोई अव्यवस्था नहीं फैली. 

महाकुंभ के लिए बसाई गई टेंट सिटी के वैभव और गंगा-यमुना पर बनाए गए पंटून पुलों ने भी उन्हें दंग कर रखा है. पाकिस्तान के लोग महाकुंभ नगर के एरियल शॉट देखकर कह रहे हैं कि जैसे हॉलीवुड की किसी मूवी के सेट पर पहुंच गए हों. महाकुंभ में लोगों के लिए जगह-जगह भंडारे चल रहे हैं, जिसमें लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन भोजन करते हैं. कंगाल हो चुके पाकिस्तान के लोगों के लिए यह भी एक नई चीज है. वे कह रहे हैं कि पाकिस्तान में तो लोगों के पास खुद के खाने के लाले पड़े हैं. जबकि भारत में हो रहे कुंभ में लाखों लोगों को रोजाना लजीज भंडारा खिलाया जा रहा है. 

विदेशियों को लुभा रहा भारतीय संस्कृति और आध्यात्म 

पीएम मोदी और सीएम योगी के प्रति अक्सर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने वाले पाकिस्तान के लोग कुंभ के वीडियोज देखकर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वे कह रहे हैं कि महाकुंभ पर 6 हजार करोड़ रुपये खर्च करके भारत में 2 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू पैदा होने जा रहा है. जो भारत की इकोनॉमी को और मजबूत करेगा. 

पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, ब्रिटेन, नेपाल, सिंगापुर, थाईलैंड और अमेरिका जैसे देशों के लोग भी महाकुंभ के जानकारी खोज रहे हैं. वे कुंभ में शामिल होने के तरीके और इसके महत्व के बारे में भी जानकारी ढूंढ रहे हैं. गूगल सर्च की इस रिपोर्ट से पता चलता है कि भौतिकता से ऊब चुके दुनियाभर के लोग भारतीय संस्कृति, आध्यात्म और परंपराओं के प्रति तेजी से आकर्षित होते जा रहे हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news