Mahakumbh 2025 Live Updates: क्या कुंभ मेले की तारीख आगे बढ़ेगी, प्रयागराज डीएम ने दूर की कंफ्यूजन, अब तक 56 करोड़ से ज्यादा पवित्र स्नान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2650430

Mahakumbh 2025 Live Updates: क्या कुंभ मेले की तारीख आगे बढ़ेगी, प्रयागराज डीएम ने दूर की कंफ्यूजन, अब तक 56 करोड़ से ज्यादा पवित्र स्नान

Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ के 37वें दिन भी एक करोड़ से ज्याद पवित्र स्नान हुए. सोमवार को करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई. जिससे अब तक कुल 56 करोड़ से अधिक लोग संगम में स्नान कर चुके हैं. जानिए महाकुंभ से जुड़ी पल-पल की अपडेट

Mahakumbh 2025 Live Updates
LIVE Blog

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब कम होने का नाम नहीं ले रहा. सोमवार को भी करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई. अब तक 56 करोड़ से ज्यादा आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. प्रयागराज महाकुंभ प्रशासन ने कुंभ मेला अवधि बढ़ाने की खबरों का खंडन किया है. उसका कहना है कि महाशिवरात्रि के साथ कुंभ समाप्त हो जाएगा.

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

18 February 2025
22:35 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: कुंभ मेले के एक्सटेंशन पर प्रयागराज डीएम का बयान 
महाकुंभ मेले की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों पर प्रयागराज डीएम ने स्पष्ठीकरण दिया है. उन्होंने बताया कि शासन प्रशासन की तरफ से महाकुंभ मेले के एक्सटेंशन का कोई प्रस्ताव नहीं रखा गया है. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.  उन्होंने कहा कि जो भी दिन शेष बचे हैं, इस दौरान लोगों के सुगम स्नान के प्रबंध किए जा रहे हैं. लोग संगम में स्नान करने के बाद वापस अपने गंतव्यों की ओर लौटें, इसका प्रबंध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक मैनेजमेंट हमारी प्रॉयरिटी है. 

20:27 PM

Mahakumbh Mela LIVE: महाकुंभ में अब तक 56 करोड़ ने किया स्नान

Total snan today until now: over  1.26 Cr

Total snan till 17/02/2025 
More than  54.31 Crore

Total snan till 18/02/2025 
More than  55.56 Crore

18:43 PM

Kumbh Mela LIVE updates: महाकुंभ को मार्च तक बढ़ाया नहीं गया

सोशल मीडिया पर अफवाह है कि प्रयागराज महाकुंभ में भारी भीड़ को देखते हुए महाकुंभ मेले को मार्च तक बढ़ाया गया है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और मेला संग जिला प्रशासन की ओर से ऐसा किया गया है. हालांकि प्रयागराज के डीएम रविंद्र मंदार ने इसका खंडन किया है. मंदर के मुताबिक, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ महाकुंभ का समापन होगा.

18:38 PM

Mahakumbh LIVE: नाशिक टीम ने देखा प्रयागराज महाकुंभ का प्रबंधन 

नासिक कुम्भ 2027 की तैयारियों के लिए महाकुम्भ 2025 का अध्ययन करने पहुंची टीम. महाकुम्भ मेला प्रशासन ने नासिक टीम के सामने प्रस्तुत किया अपनी तैयारियों का मॉडल. इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण, आपातकालीन व्यवस्थाओं को भी समझा

17:40 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: संगम में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने परिवार संग लगाई डुबकी

17:07 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ पर ममता बनर्जी का तीखा बयान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ पर चिंता जताते हुए इसे 'मृत्यु कुंभ' करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि VIPs को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं, जबकि गरीबों को इससे वंचित रखा जा रहा है. 

16:33 PM

Kumbh LIVE: हम भाषा या संस्कृति के तौर पर अलग हो सकते हैं, मगर धर्म के रूप में एक: पवन कल्याण

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन कल्याण ने संगम स्नान कर महाकुंभ को लेकर बड़ी बात कही. जनसेना पार्टी सुप्रीमो पवन कल्याण बोले- हम सभी के लिए महाकुंभ एकता का संदेश देने वाला एक महान अवसर है. सीएम योगी द्वारा महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं की पवन कल्याण ने की तारीफ. त्रिवेणी में कुंभ के अवसर स्नान करने की दशकों से मेरी सबसे बड़ी इच्छा थी जो आज जाकर पूरी हुई 

15:18 PM

Kumbh LIVE: महाकुंभ में अस्थियां लेकर जा रहे दिव्यांग

महाकुंभ अस्थियां लेकर जा रहे राम निहाल द्विवेदी और अभिलाष कोरी कौशांबी जनपद पहुंचे. उन्होंने जिला पंचायत गेट पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. राम निहाल ने मीडिया से अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा 2022 में लेखपाल भर्ती की गई थी। जिसमे 8 हज़ार 85 सौ वेकेंसी थी। जिसमे सिर्फ 121 लोगो को नौकरी मिली, बाकी 188 वैकेंसी अभी भी खाली पड़ी है.

14:57 PM

Mahakumbh LIVE updates: कुंभ मेला में पहुंचीं जूही चावला

14:53 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ को लेकर क्या बोले उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण

प्रयागराज: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा कि यह हम सभी के लिए एक महान अवसर है. हम भाषा या सांस्कृतिक स्तर पर भिन्न हो सकते हैं, लेकिन एक धर्म के रूप में, हम एक हैं. मैं महाकुंभ के आयोजन के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार को धन्यवाद देता हूं. यहां आना कई दशकों से मेरी सबसे बड़ी इच्छा थी. और आज, मुझे यहां आने का अवसर मिला. 

14:33 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: अरैल घाट पर VIP कोटे के लोगों को रोकने के लिए पुलिस की कड़ी कार्रवाई

अरैल घाट पर VIP जेटी की तरफ बढ़ रहे VIP कोटे के लोगों को पुलिस ने बेरिकेडिंग पर ही रोकना शुरू कर दिया है. इसका उद्देश्य लॉन्च पैड पर भीड़ को नियंत्रित करना और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है.

14:19 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: दिल्ली स्टेशन भगदड़ पर बड़ी खबर 
भगदड़ पर 2 एजेंसियां 2 रिपोर्ट 
पुलिस और RPF की रिपोर्ट में अंतर 
स्टेशन पर भगदड़ में 18 मौत-पुलिस 
भगदड़ में 20 लोगों की मौत हुई- RPF 

14:12 PM

Mahakumbh LIVE updates: महाकुंभ में भगदड़ रोकने के लिए तीन प्लान

महाकुंभ में पैदल यात्रियों के लिए अलग से चलने के लिए बैरिकेड लगाए गए हैं ताकि किसी तरह से कोई भगदड़ ना हो और कोई  वाहन यात्रियों को टक्कर ना मारे. इसके साथ-साथ उसे पूरे इलाके को एंटी ड्रोन एरिया कर रखा गया है. सीआईएसएफ की तैनाती भी कर दी गई है. रेलवे स्टेशन प्रयाग में बाकायदा यात्रियों के क्राउड मैनेजमेंट को लेकर अनाउंसमेंट की जा रही है. इसके साथ-साथ इमरजेंसी प्लान भी लागू करके सुरक्षा बढ़ाई गई है. मेले क्षेत्र के पास के शहर के एरिया से है, जहां वाहनों को सड़क पर खड़ा करके न जाने को लेकर लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है. साथ ही  पुलिस लगातार सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग भी कर रही है.

13:38 PM

UP News: राजधानी लखनऊ में बसपा पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

हजरतगंज चौराहे पर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने बसपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन. कांग्रेस नेता उदित राज के विवादित बयान पर बवाल, बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी. कांग्रेस नेता उदित राज ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर विवादित बयान दिया था, उन्होंने कहा, "गला घोंटने का समय आ गया है. लखनऊ में बसपा कार्यकर्ताओं ने उदित राज मुर्दाबाद के नारे लगाए.  बसपा कार्यकर्ताओं ने की कार्रवाई की मांग की.

 

12:25 PM

Mahakumbh LIVE updates: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी संगम स्नान करने पहुंचे

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने  कहा कि भारत का जो सनातन धर्म है और उसमें श्रद्धा रखने वाले लोग हैं उनके लिए यह बहुत अलौकिक अनुभव है। इतनी बड़ी संख्या में, करोड़ों-करोड़ों लोग यहां आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो व्यवस्थाएं की हैं वह अद्भुत और अकल्पनीय हैं.

fallback

12:07 PM

Kumbh Mela LIVE updates: महाकुंभ स्नान का आंकड़ा 55 करोड़ के पार

महाकुंभ मेले में कुल स्नान (Mahakumbh Snan) का आंकड़ा 55 करोड़ के पार हो गया है. इसमें मंगलवार को करीब 70 लाख लोग सुबह आस्था की डुबकी लगा चुके थे. 17 फरवरी तक 54.31 करोड़ तीर्थयात्रियों ने स्नान किया था.

fallback

 

11:55 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: संगम में जूही चावला ने लगाई डुबकी
एक्ट्रेस जूही चावला ने आज संगम में स्नान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी सुबह थी.

11:17 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: अरैल घाट पर बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 
प्रयागराज से संगम जाने वाले सभी रास्तों पर जाम है. ऐसे में नैनी की तरफ से आने वाले श्रद्धालु अरैल घाट की तरफ जा रहे हैं.अरैली के वीआईपी घाट पर भी भारी भीड़ हो गई है.

11:14 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ को लेकर अखिलेश का हमला 

11:14 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: श्रद्धालुओं को IAS अमितपाल शर्मा ने समझाया
बल्लियों पर लाउडस्पीकर लेकर बैठे श्रद्धालुओं का वीडियो सामने आया है. जिसमें IAS अमितपाल शर्मा श्रद्धालुओं को समझाते नजर आ रहे हैं. IAS अमितपाल शर्मा प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष हैं.  

10:49 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट
सोमवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में फेकल कोलीफॉर्म बैक्टीरिया की मात्रा बढ़ी है. इससे नदी में प्रदूषण के स्तर में इजाफा हुआ है. महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में कई जगहों पर फेकल कोलीफॉर्म का स्तर स्नान के लिए प्राथमिक जल गुणवत्ता के अनुरूप नहीं है.

10:04 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में जबरदस्त भीड़
महाकुंभ में अब सिर्फ 8 दिन बचे हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है. 37 दिनों में 54 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.

fallback

10:04 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: स्वामी आनंद स्वरूप महाराज का बयान
कुंभ मेले को बढ़ाने की चर्चाओं के बीच शांभवी पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप महाराज का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा स्नान के साथ कुंभ पर्व खत्म हो चुका है. कुंभ पर्व केवल पौष पूर्णिमा से माघ पूर्णिमा तक ही था. अब जो है वो केवल मेला है.

09:51 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: कुंभ जाने वाले यात्रियों को 5 विशेष और 2 अतिरिक्त ट्रेन रवाना 
महारानी लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सर्कुलेटिंग एरिया और प्लेटफार्म पर बैरिकेडिंग लगा कर यात्रियों को रोक दिया गया. इसके बाद एक-एक घंटे के अंतराल में पांच स्पेशल और दो अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाई गईं. इन ट्रेनों के प्लेटफार्म पर लगने पर सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया. तब जाकर देर रात भीड़ पर नियंत्रण पाया जा सका. इस दौरान सुरक्षाकर्मी लाउडस्पीकर से यात्रियों को जानकारी देते रहे.

09:47 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में संगम पर सुरक्षाकर्मी अलर्ट
प्रयागराज महाकुंभ में संगम पर सुरक्षाकर्मी अलर्ट हैं. वह लगातार भीड़ पर नजर रखे हुए हैं. भीड़ को एक जगह ठहरने नहीं दे रहे हैं.

09:18 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में कितने श्रद्धालुओं का हुआ इलाज?
प्रयागराज महाकुंभ में अब तक साढ़े 7 लाख श्रद्धालुओं का इलाज हुआ है. इसके अलावा अब तक 4000 छोटे और 12 बड़े ऑपरेशन किए जा चुके हैं.

09:02 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ मेले के अस्थायी अस्पताल की सुविधाओं का निरीक्षण
महाकुंभ मेले के अस्थायी अस्पताल की सुविधाओं को अमेरिका-लंदन के साथ ऑस्ट्रेलिया और इजराइल के विशेषज्ञों ने देखा. रिकॉर्ड बुक में लिखा कि योगी सरकार ने प्रयागराज में जो कर दिखाया, वैसा दुनिया के किसी देश में संभव नहीं. महाकुंभ में साढ़े 7 लाख श्रद्धालुओं का इलाज हुआ. यहां एम्स दिल्ली और IMS बीएचयू के डॉक्टर भी तैनात हैं.

08:41 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में आज आएंगे पूर्व उपराष्ट्रपति
पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू 14:05 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे और संगम स्नान व पूजन करेंगे.

08:39 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में आएंगी विदेशी राजनयिक
नॉर्वे के राजदूत एलिन स्टेनर 08:55 बजे प्रयागराज पहुंचेंगी और महाकुंभ के कई कार्यक्रमों में भाग लेंगी. मीडिया सेंटर महाकुंभ 2025 द्वारा जारी किया है.

08:38 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में आएंगे राष्ट्रीय आयोगों के सदस्य
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी 14:05 बजे प्रयागराज आएंगी और महाकुंभ में भाग लेंगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य जटोतु हुसैन 12:00 बजे प्रयागराज आएंगे और संगम स्नान करेंगे.

08:37 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में आएंगे राज्यसभा सांसद
राज्यसभा सांसद डॉ. के. लक्ष्मण 03:45 बजे प्रयागराज आएंगे और महाकुंभ स्नान करेंगे. इसके साथ ही सांसद माया नरोलिया छिवकी जंक्शन पहुंचेंगी और संगम स्नान करेंगी.

08:30 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में आएंगे लोकसभा सांसद
लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल रात 21:00 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे और 20 फरवरी तक संगम स्नान व पूजन करेंगे. इसके साथ ही सांसद राधा मोहन सिंह रात 04:15 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे और 20 फरवरी को लखनऊ प्रस्थान करेंगे.

08:30 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में आज आएंगे राज्य सरकार के मंत्री
गोवा सरकार के मंत्री आर.एम. धवलीकर 11:30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे और संगम में स्नान करेंगे. इसके अलावा मत्स्य पालन मंत्री नीलकंठ आर. हलर्नकर, मंत्री सुनील गुप्ता प्रयागराज पहुंचेंगे और महाकुंभ मेला क्षेत्र का भ्रमण करेंगे.

08:27 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में आज आएंगे उप मुख्यमंत्री
आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री कोनिडाला पवन कल्याण आज प्रयागराज पहुंचेंगे और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे. इसके अलावा बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी हेलीकॉप्टर से प्रयागराज आएंगे और महाकुंभ स्नान व पूजन करेंगे.

08:24 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में आज आएंगे महाराष्ट्र के राज्यपाल
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे और महाकुंभ मेला क्षेत्र का भ्रमण करेंगे.
08:23 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में आज आएंगे प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी सुबह 08:25 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे और महाकुंभ में भाग लेने के साथ एफसीआई डिपो कार्यालय का निरीक्षण करेंगे. जी. किशन रेड्डी, केन्द्रीय कोयला एवं खदान मंत्री, अपराह्न 12:30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे और कुम्भ स्नान व पूजन करेंगे.
08:14 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई गई 266 गाड़ियां
महाकुंभ के लिए 17 फरवरी को 6 बजे तक यात्रियों की सुविधा के लिए 266 गाड़ियां चलाई गईं. 14 लाख 14 हजार से ज्यादा यात्रियों ने यात्रा की. 16 फरवरी को 388 गाड़ियां चलाई गईं. 18.48 लाख से ज्यादा यात्रियों ने यात्रा की.

07:43 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ पहुंचे चंद्रबाबू नायडू के बेटा-बहू
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश और उनकी पत्नी नारा ब्रह्माणी अपने बेटे के साथ महाकुंभ पहुंचे. यहां वो संगम में पवित्र स्नान करेंगे.

07:27 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ को लेकर सीएम योगी का बयान
पूरी दुनिया इन दिनों प्रयागराज महाकुंभ की भव्यता देख रही है. विपक्ष के नेता महाकुंभ को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के नेताओं पर कड़ा पलटवार करते हुए जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ से दुनिया ने आस्था की ताकत देखी है. प्रयागराज, काशी और अयोध्या ने भारत का पोटेंशियल दिखाया है.

06:53 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: ट्रैप में फंसी महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर हुई और निर्देशक सनोज कुमार का दावा है कि वो उसे हीरोइन बनाएंगे, लेकिन अब इस पर विवाद खड़ा हो गया है. एक प्रोड्यूसर सामने आए और दावा किया कि मोनालिसा को ट्रैप में फंसाया जा रहा है. अब इस पर सनोज कुमार ने रिएक्ट किया है.

06:18 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ का एरियल व्यू देख पाएंगे यात्री
हर घंटे 8 से ज्यादा विमान महाकुंभ के ऊपर से उड़ रहे हैं. एयरलाइंस कंपनियों ने अपने यात्रियों को हवाई दर्शन कराने के लिए इस सुविधा को शुरू किया है. विमानों की ऊंचाई घटाने से यात्री महाकुंभ का एरियल व्यू देख पाएंगे.

06:11 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज में लगा भारी ट्रैफिक जाम
महाकुंभ में लगातार भक्तों की भीड़ बढ़ रही है. ऐसे में प्रयागराज में भारी ट्रैफिक जाम लगा. घंटों तक लोग ट्रैफिक से परेशान होते रहे. गाड़ियां रेंग-रेंग कर चलती नजर आई. 

06:07 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: 28 फरवरी तक चलेगी स्पेशल ट्रेनें
महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, गंगा गोमती, प्रयागराज इंटरसिटी, नौचंदी समेत कई महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों को 28 फरवरी तक फाफामऊ और प्रयाग जंक्शन तक चलाया जाएगा. 

06:05 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: सोमवार को 1.35 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी 
सोमवार को महाकुंभ पहुंचे 1.35 करोड़ लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. ऐसे में अब तक कुल 54.31 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं.

06:01 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ का 37वां दिन आज
प्रयागराज महाकुंभ का 37वां दिन आज है. ऐसे में आज भी सुबह से संगम में डुबकी लगाने वालों की भीड़ जुटी हुई है. जयकारे के साथ भक्त बड़े ही उत्साह के साथ घाट पर पहुंच रहे हैं. 

Trending news