बहराइच में फिर योगी सरकार का एक्शन, दो पुलिस थानों के 29 सिपाहियों पर तगड़ी कार्रवाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2492529

बहराइच में फिर योगी सरकार का एक्शन, दो पुलिस थानों के 29 सिपाहियों पर तगड़ी कार्रवाई

Bahraich Violence Case: बहराइच हिंसा मामले में योगी सरकार एक के बाद कार्रवाई को अंजाम दे रही है एक तरफ जहां हिंसा के आरोपियों की गिरफ्तारियां जारी हैं तो वहीं घटना के वक्त ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों पर भी ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. 

बहराइच में फिर योगी सरकार का एक्शन, दो पुलिस थानों के 29 सिपाहियों पर तगड़ी कार्रवाई

बहराइच/ राजीव शर्मा: बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज में हुए हिंसक उपद्रव और गोलीकांड के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो थानों के 29 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है. एसपी वृंदा शुक्ला के नेतृत्व में यह कदम उठाया गया है, जिसमें थाना हरदी के 14 सिपाही और थाना रामगांव के 15 सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है. इस हिंसक घटना के बाद जिले में प्रशासन की ओर से कड़ा रुख अपनाते हुए कार्यक्षेत्र में भी कई बदलाव किए गए हैं.

महाराजगंज में हिंसा और हत्या का मामला 
बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज इलाके में हाल ही में भारी उपद्रव और हिंसा का दौर देखा गया. इस हिंसा की शुरुआत तब हुई, जब राम गोपाल मिश्रा नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. राम गोपाल मिश्रा, जो कि थाना रामगांव क्षेत्र का निवासी था, की इस हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया और लोगों ने आक्रोशित होकर उपद्रव मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान आगजनी और हिंसक घटनाओं ने क्षेत्र की स्थिति को और बिगाड़ दिया.

पुलिस विभाग में कई फेरबदल
प्रशासन की प्रतिक्रिया और सख्त कदम महाराजगंज में इस हिंसक घटना के बाद जिले में शांति बनाए रखने के लिए एसपी वृंदा शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग में व्यापक बदलाव किए हैं. इसमें सबसे अहम कदम 29 सिपाहियों को लाइन हाजिर करना है, जिनमें से 14 सिपाही हरदी थाना क्षेत्र से और 15 सिपाही रामगांव थाना क्षेत्र से हैं. इस घटना के बाद कुल 58 सिपाहियों के कार्यक्षेत्रों में भी बदलाव किया गया है, ताकि पुलिस बल में निष्पक्षता और अनुशासन बना रहे.

शांति व्यवस्था बनाए रखने में जुटा प्रशासन
मामले की जांच और आगामी कार्यवाही बहराइच हिंसाकांड के बाद प्रशासन लगातार क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रहा है. इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए प्रशासन साक्ष्य जुटाने और उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान करने में जुटा है. इसके अलावा, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों और जिले में कानून-व्यवस्था बनी रहे.

बहराइच हिंसाकांड में यह कार्रवाई प्रशासन की ओर से जनता के प्रति उनकी सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि आगामी दिनों में इस घटना पर और क्या कार्यवाही की जाती है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं  UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news