Kisan Mahapanchayat highlights: लोकसभा चुनाव से पहले 5000 किसानों के साथ मिली महापंचायत की इजाजत, पढ़ें पल-पल की अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2155323

Kisan Mahapanchayat highlights: लोकसभा चुनाव से पहले 5000 किसानों के साथ मिली महापंचायत की इजाजत, पढ़ें पल-पल की अपडेट

Kisan Mahapanchayat LIVE: दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत होने जा रही है. संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान संगठनों ने ये बैठक बुलाई है. किसान एमएसपी पर कानूनी गारंटी, दुग्ध उत्पादों के उचित दाम और डब्ल्यूटीओ से भारत के बाहर आने जैसी मांगें रखी गई हैं. 

UP LIVE News
LIVE Blog

Kisan Mahapanchayat LIVE Update: दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत होने जा रही है. संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान संगठनों ने ये बैठक बुलाई है. किसान एमएसपी पर कानूनी गारंटी, दुग्ध उत्पादों के उचित दाम और डब्ल्यूटीओ से भारत के बाहर आने जैसी मांगें रखी गई हैं. देशभर के 20 हजार से ज्यादा किसान इस पंचायत में जुट सकते हैं. किसानों महापंचायत के चलते आज दिल्ली एनसीआर के कई रास्तों पर ट्रैफिक जाम की समस्या हो सकती है. यहां देखिए पल-पल का अपडेट. 

14 March 2024
12:36 PM

UP News: सीएए पर कांग्रेस नेता अजय राय का बयान
वाराणसी: उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा, "आज ध्रुवीकरण की राजनीति हो रही है। नागरिकता देने की बात कर रहे हैं, जो नागरिक हैं उनको तो रोजगार दे नहीं पा रहे हैं, उसमें भेदभाव हो रहा है...आप बाहर के लोगों को नागरिकता दोगे?...ध्रुवीकरण की राजनीति करने के लिए CAA लागू किया गया है...जब यह कानून राज्यसभा और लोकसभा में पास किया गया था, उसी दौरान इस कानून को लागू करना चाहिए था..."

12:34 PM

UP News: बच्चों से मिले सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकर नगर में छात्रों के साथ बातचीत की.

11:23 AM

Farmers Protest Live: चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था पर DIG
चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था पर DIG, अपर पुलिस आयुक्त(लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीणा ने कहा, "सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हम किसान नेताओं से बात कर रहे हैं...यातायात सुचारू रूप से चल रहा है..."

 

11:23 AM

UP News: केशव प्रसाद मौर्य ने की शाह से मुलाकात
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. सोशल प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, "नई दिल्ली में आधुनिक राजनीति के चाणक्य तथा देश के यशस्वी गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह से आत्मीय भेंट कर लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश में भाजपा गठबंधन की 80 सीटों पर विजय से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और उनका स्नेहपूर्ण आशीर्वाद व मार्गदर्शन प्राप्त किया."

 

10:27 AM

CAA कानून पर हर सवाल का जवाब
CAA कानून पर अमित शाह को सुनिए
CAA को हटाना असंभव है: शाह
'पाकिस्तानी हिंदुओं पर अत्याचार हुआ'
'ममता तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं'
'ममता बनर्जी लोगों में भ्रम पैदा कर रही हैं'

10:26 AM

Gayatri Prajapati ED Raid: सपा नेता गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED का ऐक्शन
Gayatri Prajapati ED Raid: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के घर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है. अमेठी,लखनऊ और मुम्बई के ठिकानों पर छापेमारी जारी है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ये छापेमारी की गई है. ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि गायत्री प्रजापति ने प्रदेश का खनन मंत्री रहते हुए अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया और अपने परिवार के सदस्यों, करीबी सहयोगियों और दोस्तों के नाम आय से अधिक संपत्ति अर्जित की, जो जो पूरी तरह से अवैध थी.

 

10:17 AM

 IAS and PCS officers transfer: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले एक बार फिर उत्तराखंड में धामी सरकार की तबादला एक्सप्रेस चल पड़ी है. राज्य सरकार ने बुधवार देर रात को कई अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए. इस बार कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए नई तैनाती दी गई है. इनके  विभागों में फेरबदल के  साथ कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त  प्रभार मिला है. हरिचंद सेमवाल से सचिव मानवाधिकार आयोग का प्रभार हटा लिया गया है.  वह सचिव धर्मस्य एवं संस्कृति, पंचायती राज बने रहेंगे.  वहीं दीपेंद्र कुमार चौधरी को सचिव मानवाधिकार आयोग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

 

09:21 AM

CAA कानून पर हर सवाल का जवाब
CAA कानून पर अमित शाह को सुनिए
CAA को हटाना असंभव है: शाह
'पाकिस्तानी हिंदुओं पर अत्याचार हुआ'
'ममता तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं'
'ममता बनर्जी लोगों में भ्रम पैदा कर रही हैं'

09:20 AM

UP Politics Live: सुब्रत पाठक ने अखिलेश पर साधा निशाना
इनका गठबंधन परिवारवादियों का है-पाठक
'ये चाहते है भारत भी इस्लाम राष्ट्र हो जाए'
'जनता इन्हें अच्छे से जान गई है'

09:14 AM

UP Politics Live: आज से तीन दिन के दौरे पर रहेंगे शिवपाल
बदायूं से ही ताल ठोकेंगे शिवपाल
कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे शिवपाल
कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक

09:03 AM

UP News Live:दयाशंकर दयालु का विपक्ष पर हमला
विपक्ष भगवान पर भी राजनीति करती है-दयालु
'भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर भी राजनीति'
'तान तलाक, धारा 370 को लेकर गुमराह किया'
'धारा 370 हटाने से कश्मीर की फिजां बदली'

08:50 AM

UP News Live: लखनऊ-इंडिया गठबंधन को जिताने के लिए जुटेगी आम आदमी पार्टी गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत के लिए घर घर जायेंगे कार्यकर्ता. आप कार्यकर्ता भाजपा सरकार की नाकामियों को गिनाएंगे.

 

08:37 AM

UP News Live: सीएम योगी का चुनावी शंखनाद
3 जिलों में सौगातों का खोलेंगे पिटारा
जनसभाओं को भी करेंगे संबोधित
करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे

 

08:34 AM
गोंडा: सीएम योगी आदित्यनाथ का गोंडा दौरा आज
3.25 बजे हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर करेगा लैंड,एलबीएस पीजी कॉलेज के साइंस फैकल्टी ग्राउंड में बनाया है हेलीपैड,3.30 बजे से 4.30 बजे तक कार्यक्रम में शामिल रहेंगे सीएम योगी,टॉमसन इंटर कॉलेज में आयोजित एक विशाल जनभा को भी करेंगे संबोधित,282 करोड़ रूपए की लागत से बने मेडिकल कॉलेज का करेंगे उद्घाटन,1689.46 करोड़ की 422 परियोजनाओं का भी करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास,4.35 बजे गोंडा एलबीएस पीजी कॉलेज के साइंस फैकल्टी में बने हेलीपैड से बलरामपुर के लिए होंगे रवाना,सीएम योगी आदित्यनाथ के आज गोंडा दौरे को लेकर सारी तैयारियां पूरी।
08:05 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: Breaking.. लखनऊ -शिवपाल यादव आज से चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे -शिवपाल यादव आज से तीन दिवसीय चुनावी दौरे पर होंगे -बदांयू लोकसभा क्षेत्र से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे -श्री बालाजी धाम में मत्था टेकेंगे शिवपाल -बड़े सरकार दरगाह जाएंगे शिवपाल -40 स्थानों पर छोटी जनसभा करेंगे शिवपाल.

08:04 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: यूपी सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात की। डॉ संजय निषाद गठबंधन में एक सीट मांग रहे हैं, जिसपर फ़िलहाल बीजेपी तैयार नहीं है। आज भी डॉ संजय निषाद ने जेपी नड्डा से निषाद पार्टी को एक सीट दिए जाने की मांग की है, हालांकि आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ है.

07:43 AM

Uttarakhand LIVE News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक
देहरादून: शाम 5:00 बजे सचिवालय में कैबिनेट की होगी बैठक, आज की कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड पुलिस सेवा नियमावली 2024 संशोधन प्रस्ताव पर लगा सकती है मुहर. समान नागरिक संहिता कानून को लेकर कैबिनेट में हो सकती है चर्चा. सीएए के लागू होने पर कैबिनेट में केंद्र सरकार का आ सकता है धन्यवाद प्रस्ताव.

07:18 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: गोंडा- सीएम योगी आदित्यनाथ का गोंडा दौरा आज,3.25 बजे हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर करेगा लैंड,एलबीएस पीजी कॉलेज के साइंस फैकल्टी ग्राउंड में बनाया है हेलीपैड,3.30 बजे से 4.30 बजे तक कार्यक्रम में शामिल रहेंगे सीएम योगी,टॉमसन इंटर कॉलेज में आयोजित एक विशाल जनभा को भी करेंगे संबोधित,282 करोड़ रूपए की लागत से बने मेडिकल कॉलेज का करेंगे उद्घाटन,1689.46 करोड़ की 422 परियोजनाओं का भी करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास,4.35 बजे गोंडा एलबीएस पीजी कॉलेज के साइंस फैकल्टी में बने हेलीपैड से बलरामपुर के लिए होंगे रवाना,सीएम योगी आदित्यनाथ के आज गोंडा दौरे को लेकर सारी तैयारियां पूरी.

07:15 AM

Uttarakhand LIVE News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आज के प्रस्तावित कार्यक्रम 11:00 उत्तराखंड राज्य में कार्यरत संविदा ,सामान्य श्रमिकों के कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम 1948 से अच्छंदित किए जाने के संबंध में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यक्रम का होगा आयोजन 12:30 बजे उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ द्वारा आयोजित आभार अभिनंदन में करेंगे प्रतिभाग सवा 1:00 बजे दिल्ली से पिथौरागढ़ हेतु आरंभ हो रही है हवाई सेवा का करेगे औपचारिक शुभारंभ शाम 5 कैबिनेट की बैठक में करेंगे शिरकत.

06:55 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरा अंबेडकरनगर से अयोध्या पहुंचेंगे सीएम योगी 12:45 पर राम कथा पार्क हेलीपैड पर लैंड होगा सीएम हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के बाद पहुंचेंगे जीआईसी मैदान जीआईसी मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित 1000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास.

06:16 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरा अंबेडकरनगर से अयोध्या पहुंचेंगे सीएम योगी 12:45 पर राम कथा पार्क हेलीपैड पर लैंड होगा सीएम हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के बाद पहुंचेंगे जीआईसी मैदान जीआईसी मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित 1000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास.

06:12 AM

Kisan Mahapanchayat LIVE News: दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत होने जा रहा है. दरअसल, बड़ी संख्या में पंजाब से किसानों के संयुक्त किसान मोर्चे की कॉल के बाद दिल्ली पहुंचने का अनुमान है.

Trending news