महाशिवरात्रि पर वेस्ट यूपी का सबसे बड़ा हाईवे बंद, ट्रैफिक डायवर्जन से शहर में 'महाजाम'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2657973

महाशिवरात्रि पर वेस्ट यूपी का सबसे बड़ा हाईवे बंद, ट्रैफिक डायवर्जन से शहर में 'महाजाम'

Mahashivratri Traffic Diversion: उत्तराखंड में महाशिवरात्रि पर हरिद्वार-बदायूं-बिल्सी हाईवे पर वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया है. इस दौरान प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन करें.  

 haridwar News, Badaun News, Kavad Yatra

Haridwar-Badaun-Bilsi Highway Closed on Mahashivratri: महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर कांवड़ यात्रा जोरों पर है. हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ने वाले शिव भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी कारण पुलिस प्रशासन ने हरिद्वार-बदायूं-बिल्सी स्टेट हाईवे पर वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी है.

कांवड़ियों की बढ़ती संख्या से ट्रैफिक जाम
रविवार को कांवड़ियों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ, जिससे मुख्य मार्गों पर भीड़ बढ़ गई. इंदिरा चौक से वाहनों को डायवर्ट करने के कारण शहर में कई स्थानों पर जाम लग गया. अलीगढ़, बदायूं और बुलंदशहर से बड़ी संख्या में शिव भक्त "बम-बम भोले" के जयकारे लगाते हुए अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं.

कांवड़ियों के लिए शिविरों की व्यवस्था
कांवड़ियों के ठहरने और भोजन की सुविधा के लिए सड़क किनारे कई शिविर लगाए गए हैं. इनमें श्रद्धालु विश्राम कर रहे हैं और प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं. कई युवा बड़े-बड़े तिरंगे लेकर यात्रा कर रहे हैं, जिससे धार्मिक आस्था और देशभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है.

शिवालयों में जलाभिषेक की तैयारियां तेज
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए भक्तों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. संभल जिले से बड़ी संख्या में कांवड़िए ब्रजघाट और हरिद्वार के गंगाघाटों का रुख कर रहे हैं. जलाभिषेक की तैयारियों के तहत मंदिरों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई का कार्य तेजी से चल रहा है.

ट्रैक्टर और अन्य वाहनों से गंगाघाट की ओर बढ़ रहे कांवड़िए
कई कांवड़िए ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहनों से गंगाघाट की ओर बढ़ रहे हैं. गंगाजल भरकर लौटने के बाद वे महाशिवरात्रि के दिन अपने क्षेत्र के शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे. सूर्यकुंड मंदिर, पातालेश्वर महादेव मंदिर, फत्तेहपुर भाऊ शिव मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों पर भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है.

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, चौधरी सराय में बैरिकेडिंग
बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. चौधरी सराय चौराहे पर बैरिकेडिंग की गई है, ताकि कांवड़ियों को सुगम मार्ग मिल सके. शहर के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी बैरिकेडिंग लगाई गई है और पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है.

 और पढे़ं: वेस्ट यूपी वाले सावधान, महाशिवरात्रि पर ये बड़ा हाईवे बंद रहेगा, ट्रैफिक डायवर्जन होगा

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में हजारों मधुमक्खियों का हमला, 100 छात्र-छात्राएं जख्मी, चार गंभीर अस्पताल में भर्ती

 

Trending news