Ambedkar Nagar News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की अम्बेडकरनगर स्थित पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है. इतना ही नहीं, उनकी जमीन को बेंच भी डाला. पढ़िए पूरी डिटेल
Trending Photos
Ambedkar Nagar News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है. अंबेडकरनगर स्थित पुश्तैनी जमीन पर आरोपियों ने पहले तो कब्जा किया. फिर फर्जी तरीके से उस जमीन का बैनामा करवा लिया. अब आरोपियों ने जमीन पर नींव की खुदाई करवानी शुरू कर दी. जैसे ही इस बात की जानकारी केयर टेकर को मिली तो उसने दिग्विजय सिंह को इसकी जानकारी दी.
डीएम और एसडीएम से शिकायत
इस मामले को लेकर डीएम और एसडीएम से शिकायत की गई. इसके बाद प्रशासन ने जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाया. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मां के नाम आलापुर तहसील के रामनगर महुअवर में जमीन दर्ज थी. 2024 में दिग्विजय सिंह ने ऑनलाइन वरासत दर्ज हुई थी. फिलहाल, प्रशासन ने जमीन से जुड़े दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है.
शिकायत पर काम बंद
प्रशासन का कहना है कि यह मामला संदिग्ध लग रहा है. प्रशासन ने जमीन को बेचे जाने की बात से इनकार किया है. इस जमीन के कई केयर टेकर होने की बात भी सामने आ रही है. यह मामला अंबेडकरनगर के आलापुर स्थित रामनगर महुवर गांव का है. 21 फरवरी को जमीन पर काम शुरू हुआ था. 22 फरवरी को शिकायत मिलने के बाद यह काम रुकवा दिया गया था. फिलहाल, सभी काम को बंद कर दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
खबरों की मानें तो रामनगर महुवर गांव के गाटा संख्या 1235 की 0.152 हेक्टेयर जमीन दिग्विजय सिंह के नाम दर्ज है. पहले यह जमीन उनकी मां के नाम थी. जिनका निधन 18 फरवरी 1986 को हुआ. इसके बाद 18 मई 2024 को यह जमीन विरासत में दिग्विजय सिंह और उनके भाई लक्ष्मण के नाम हो गई. मौजूदा समय में इस जमीन की कीमत करीब 50 लाख रुपए है.
यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: हिंडन किनारे की सड़कों का बदलेगा हुलिया, एयरपोर्ट से बढ़ती उड़ानों के बीच मिली गुड न्यूज