Greater Noida Film City: ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी का डिजाइन तैयार, 230 एकड़ में रामोजी से भव्य स्टूडियो, होटल -मॉल से थियेटर तक खाका रेडी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2657329

Greater Noida Film City: ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी का डिजाइन तैयार, 230 एकड़ में रामोजी से भव्य स्टूडियो, होटल -मॉल से थियेटर तक खाका रेडी

Greater Noida International Film City: ग्रेटर नोएडा के इंटरनेशनल फिल्म सिटी को लेकर बड़ा अपडेट आया है. फिल्म सिटी के आंतरिक विकास का मानचित्र तैयार हो गया है. इस साल जनवरी में प्राधिकरण ने फिल्म सिटी के लेआउट प्लान को मंजूरी दे दी थी, लेकिन निर्माण से पहले मानचित्र की भी मंजूरी जरूरी है. पढ़िए पूरी डिटेल

Greater Noida Film City

Greater Noida International Film City: ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी में बनने वाली इंटरनेशनल फिल्म सिटी को लेकर अच्छी खबर है. इंटरनेशनल फिल्म सिटी के आंतरिक विकास का मानचित्र तैयार हो गया है. अब बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राईवेट लिमिटेड कंपनी की बोर्ड मीटिंग में मानचित्र रखा जाएगा. जैसे ही वहां से मंजूरी मिलेगा, वैसे ही यमुना प्राधिकरण स्वीकृति दे देगा. फिर फिल्म सिटी के निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में 230 एकड़ जमीन पर इंटरनेशनल फिल्म सिटी बनने वाला है. 

ग्रेटर नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी 
जनवरी में प्राधिकरण ने फिल्म सिटी के लेआउट प्लान को मंजूरी दे दी थी, लेकिन निर्माण से पहले मानचित्र की भी मंजूरी जरूरी है. अब निर्माता कंपनी ने फिल्म सिटी का मानचित्र तैयार किया है. इसमें फिल्म निर्माण के लिए स्टूडियो, बैकलाइट्स, सेलिब्रिटी स्टूडियो, आइकॉनिक थियेटर, मल्टी प्लैक्स होंगे. इतना ही नहीं, यहां रेस्त्रां, कॉमर्शियल ऑफिस, होटल, रिटेल शॉप, शॉपिंग मॉल, रिक्रिएशनल क्लब की भी सुविधा होगी. पहले चरण में फिल्म सिटी के विकास पर 1510 करोड़ रुपये खर्च होने वाले हैं. 

क्या है इसकी खासियत? 
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म सिटी में 155 एकड़ में व्यावसायिक इस्तेमाल होने वाला है. इस मास्टर प्लान के तहत जमीन को अलग-अलग जोन में बांटा गया है. जोन-2 में प्रोडक्शन हाउस और स्टूडियो बनाए जाएंगे. जोन-3 में आवासीय और कर्मचारियों के लिए सुविधाएं होंगी. जोन-4 में कारखानों और शिल्प कौशल के लिए जगह होगी. जोन-5 मनोरंजन और आराम के लिए रहेगा. जोन-6 में फिल्म यूनिवर्सिटी बनने वाली है. जोन-7 में व्यावसायिक क्षेत्र बनेगा. जिसमें ग्रीन जोन भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: Noida Film City: ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी में शूटिंग सेट में पहाड़, झील-झरने सब होंगे, महाकुंभ के बाद सीएम योगी करेंगे शुभारंभ

Trending news