Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ के 42वें दिन भक्त लगा रहे आस्था की डुबकी, संगम नगरी में बेतहाशा भीड़, हफ्तेभर में 67 ट्रेनें रद्द
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2657022

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ के 42वें दिन भक्त लगा रहे आस्था की डुबकी, संगम नगरी में बेतहाशा भीड़, हफ्तेभर में 67 ट्रेनें रद्द

 Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ के 42वें दिन संगम में आस्था की डुबकी लग रही है. आज भी लोग उत्साह के साथ संगम स्नान कर रहे हैं. रविवार होने के चलते आज यहां पर भारी भीड़ लगी है. प्रयागराज महाकुंभ के 42वे दिन स्नानार्थियों की संख्या 61 करोड़ के पार पहुंच गई. 

Mahakumbh 2025 Live Updates
LIVE Blog

 Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: आज महाकुंभ का 42वां दिन हैं. 23 फरवरी की सुबह आठ बजे तक प्रयागराज महाकुंभ में  31.70 लाख से अधिक लोगों ने स्नान किया.  वहीं शनिवार को कुल 1.43 करोड़ स्नान हुए. सीएम योगी फिर नौ घंटे महाकुंभ में रहेंगे और महाशिवरात्रि स्नान की तैयारियां परखेंगे. आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रयागराज आ सकते हैं.  शनिवार को अरैल के त्रिवेणी गेस्ट हाउस में केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संगम नोज पर स्नान किया और फिर लेटे हनुमान और अक्षय वट के दर्शन भी किये. 

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

 

 

 

23 February 2025
13:46 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: चाय-कॉफी के लिए एयरपोर्ट पर लगी कतार
चाय-कॉफी के लिए एयरपोर्ट पर लाइन लग गई है. एयरपोर्ट के अंदर ज्यादा भीड़ होने की वजह से यात्रियों को बाहर पार्किंग की तरफ रोका गया. फ्लाइट आने के 3 घंटे पहले अंदर एंट्री दी जा रही है.

13:22 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: संगम की ओर जाने वाली सड़क फुल
प्रयागराज में हाईवे से शहर के चौराहे तक जाम जैसी स्थिति है. प्रयागराज लखनऊ हाईवे पर मलाक हरहर चौराहा और फाफामऊ में भयंकर जाम है. वाराणसी से प्रयागराज आने वाले हाईवे पर भी जाम लगा हुआ है.

12:41 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालु हुए हादसे के शिकार
महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालु हुए घटना के शिकार, श्रद्धांलुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, हादसे में 9 श्रद्धांलुओं को आई हल्की चोट, घायलों को सीएचसी बभनी में इलाज़ के लिए कराया गया भर्ती, अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने सभी घायलों को बताया सुरक्षित, बभनी थाना क्षेत्र के बभनी-अम्बिकापुर मार्ग पर खोतोमहुआ मोड़ के पास की घटना

12:38 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: तेज धूप और पैदल चलने से महिला हुई बेहोश
गर्मी की वजह से संगम में एक महिला बेहोश हो गई. तेज धूप में पैदल ज्यादा चलना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दोपहर 12.30 बजे तापमान 28.2°C रिकॉर्ड किया गया.

12:37 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज के बाद अयोध्या पहुंचे भक्त
अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़
भक्तों ने प्रभु राम के किए दर्शन
सुरक्षा दृष्टि से मौके पर पुलिस बल तैनात

12:15 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
आज भी सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में रहेंगे. दोपहर 1.45 बजे महाकुंभ पहुंचेंगे. गाडगे महाराज की 149वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे. आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे महाकुंभ आएंगे.

11:45 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास इंतजाम
शहर से बाहर बनी पार्किंग में गाड़ी पार्क करनी पड़ रही है. यहां से संगम की दूरी 10 से 12KM है. एंट्री पॉइंट्स पर रोके गए श्रद्धालुओं को कम से कम 10-12KM तक पैदल चलना पड़ रहा है. हालांकि, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शटल बसें, ई-रिक्शा, ऑटो और ठेले चल रहे हैं.

11:22 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: पीएम मोदी के मन की बात का 119वां एपिसोड
आज पीएम नरेंद्र मोदी का मन की बात का 119वां एपिसोड प्रसारित हुआ. इस कार्यक्रम में महाकुंभ में हजारों लाउडस्पीकर पर सुनाई दी.

11:05 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में ही नहीं हर तीर्थ में जाम 

10:53 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाराष्ट्र के साईराज चव्हाण पहुंचे महाकुंभ
महाराष्ट्र के साईराज चव्हाण और वेदांत चव्हाण भी प्रयागराज पहुंचे. महाकुंभ पहुंचे साईराज ने बताया कि हम साकेत एक्सप्रेस से मुंबई LTD में बैठकर प्रयागराज आए. ट्रेन जब मध्यप्रदेश में इटारसी और जबलपुर के बीच पहुंची तो एक स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने अंदर घुसने के लिए हंगामा किया.

10:51 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: आधी रात से संगम के रास्ते में बेतहाशा भीड़
प्रयागराज महाकुंभ के आखिरी वीकेंड पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है. आधी रात से संगम की ओर जाने वाले रास्ते श्रद्धालुओं से फुल हैं. सुबह 8 बजे तक 31.70 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया. 13 जनवरी से अब तक 61.44 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.

10:34 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में पहुंचे BJP विधायक
प्रयागराज महाकुंभ में BJP विधायक मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि पैदल चलकर ही यात्रा होती है.

10:26 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:महाशिवरात्रि से पहले भक्तों का सैलाब 
महाकुंभ के पलट प्रवाह की वजह से भीड़ 
काशी विश्वनाथ में भक्तों का तांता 
भीड़ को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

10:01 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:आज महाकुंभ का 42वां दिन
सुबह से ही संगम में डुबकी लग रही है. आज महाराष्ट्र के डिप्टी CM शिंदे आएंगे और संगम स्नान करेंगे. 

 

09:25 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:भारी संख्या में चित्रकूट पहुंच रहे भक्त
धार्मिक स्थलों पर कर रहे दर्शन
कुंभ के बाद भक्त पहुंच रहे चित्रकूट 
वहीं मीरजापुर में भी भक्तों का हुजूम

 

09:20 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:महाकुंभ में श्रद्धा का सैलाब 
23 फरवरी की सुबह आठ बजे तक प्रयागराज महाकुंभ में  31.70 लाख से अधिक लोगों ने स्नान किया.
22 फरवरी को कुल स्नान
60.74 करोड़ से अधिक

09:06 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:महाकुंभ में श्रद्धा का सैलाब 

08:55 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश: महाकुंभ मेला 2025 के मद्देनजर  प्रयागराज में भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है।     

08:48 AM

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के अवसर पर विन्ध्यवासिनी मन्दिर और काशी में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है। यह एक अद्वितीय अनुभव है, जो भक्तों के लिए एक पवित्र और यादगार अनुभव होगा.धार्मिक नगरी चित्रकूट में  श्रद्धालुओं का रेला उमड़ रहा है. चित्रकूट के मंदिरों में श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ फूल माला चढ़कर अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं. इसके अलावा राम की नगरी अयोध्या इस समय एकदम पैक है. लोगों को रामलला के दर्शन के लिए कई घंटे इंतजार करना पड़ रहा है.

विन्ध्यवासिनी मन्दिर और काशी में भक्तों का हुजूम
महाकुंभ 2025 के अवसर पर विन्ध्यवासिनी मन्दिर और काशी में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है.  महाकुंभ स्नान के पहले और बाद में लोग विन्ध्यवासिनी मन्दिर और काशी में दर्शन के लिए आ रहे हैं.  भक्त माँ विन्ध्यवासिनी को लाल चुंदरी अवश्य चढ़ाते हैं, जो उनकी भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है. 

08:23 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश: महाकुंभ मेला 2025 के मद्देनजर  प्रयागराज में भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है।    

fallback

 

08:17 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: लाखों की भीड़ पहुंची काशी
प्रयागराज कुम्भ की दमक अब काशी की चमक बन गयी है। दिन हो या रात या सुबह भक्तो की भीड़ कुम्भ के बाद काशी पहुंच चुकी है और भक्त सुबह 2 बजे से कतार में लग कर लोग दर्शन कर रहे हैं। सुबह भी लोगो को दर्शन महज 10 सेकेंड का हो रहा है. यह कतार देखिये. गदौलिया चौक की यह तस्वीर है. सुबह के 6 भी नही बजे हैं और लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंच चुके है। भक्त कहते है कि व्यवस्था अच्छी है.
08:02 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुम्भ के महापर्व पर महायोगी की महापरीक्षा,CM योगी तैयार
महाकुम्भ के महापर्व पर महायोगी,योगी आदित्यनाथ की महापरीक्षा चल रही है। Cm योगी आदित्यनाथ एक बेहद गंभीर छात्र की तरह परीक्षा दे भी रहे, इसका अंदाजा आप इसे लगा सकते हैं कि जहां सीएम योगी आदित्यनाथ कल प्रयागराज आए थे वहीं एक बार फिर 24 घंटे के अंदर दूसरा दौरा उनका महाकुम्भ नगर की ओर है, इतना ही नहीं पिछले 40 दिनों में सीएम योगी 10 बार कुंभ नगर आए हैं। यानी हार 4 दिन में योगी महाकुंभ पहुंचे अफसर के बीच तैयारी की समीक्षा की।अब क्योंक महाकुंभ अपने अंतिम पड़ाव में है ऐसे में cm कोई कसर छोड़ना नहीं चाह रहे हैं। अंतिम स्नान के पहले आज वह एक बार फिर तैयारी की समीक्षा करेंगे। वह पौने दो बजे महाकुंभ नगर आएंगे 5:15 बजे यहां से रवाना होंगे यानी की 3 घंटे महाकुंभ नगर में रहेंगे
07:45 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश: महाकुंभ मेला 2025 के मद्देनजर  प्रयागराज में भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है।    
07:44 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: कुंभ के बाद काशी की ओर रुख
बड़ी संख्या में काशी पहुंच रहे भक्त
सुबह से ही स्नान दर्शन की होड़
07:40 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: आस्था का सैलाब...श्रद्धालु बेहिसाब
वाराणसी-अयोध्या में उमड़े श्रद्धालु
काशी- चित्रकूट- वृंदावन में श्रद्धा का सैलाब
श्रद्धा- आस्था की अलौकिक तस्वीर
07:22 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी का प्रयागराज भ्रमण कार्यक्रम 
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ  दिनांक 23 फरवरी, 2025 को अपराह्न 01:45 बजे प्रयागराज आएंगे. तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री जी सेक्टर-21 स्थित सतुआ बाबा शिविर, सेक्टर-20 स्थित श्री कांची कामकोटी पीठ के शंकराचार्य जी के आश्रम जाएंगे एवं सेक्टर-1 स्थित गंगा पंडाल में आयोजित परमपूज्य गाडगे महाराज की 149 वीं जयंती समारोह में सम्मिलित होंगे.मुख्यमंत्री 5:10 प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
06:34 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: 59 करोड़ स्नान के बाद भी गंगाजल शुद्ध
वैज्ञानिक ने लैब टेस्ट में किया खुलासा
वैज्ञानिक से संगम के पानी की जांच करवाई
पद्मश्री वैज्ञानिक ने लिए नमूने
06:33 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: लाखो की भीड़ पहुंची काशी : सुबह से ही स्नान दर्शन की होड़
प्रयाग राज कुम्भ की दमक अब काशी की चमक बन गयी है. दिन हो या रात या सुबह भक्तों की भीड़ कुम्भ के बाद काशी पहुंच चुकी है और भक्त सुबह 2 बजे से कतार में लगकर लोग दर्शन कर रहे हैं. सुबह भी लोगो को दर्शन महज 10 सेकेंड का हो रहा है। यह कतार देखिये । गदौलिया चौक की यह तस्वीर है। सुबह के 6 भी नही बजे हैं और लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंच चुके है। भक्त कहते है कि व्यवस्था अच्छी है.
06:04 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में पहुंचीं तमन्ना भाटिया
बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया शनिवार को महाकुंभ पहुंचीं, जहां उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ओडेला 2 का टीजर लॉन्च किया. इस दौरान उनकी फिल्म की पूरी टीम भी मौजूद रही. तमन्ना भाटिया की मौजूदगी से महाकुंभ में दर्शकों का उत्साह बढ़ गया. 
05:47 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: जेपी नड्डा ने  प्रयागराज में हनुमानजी मंदिर में पूजा-अर्चना की  

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लेटे हनुमानजी मंदिर में पूजा-अर्चना की उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.

05:45 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates:अयोध्या, काशी, मथुरा में भारी भीड़ है.
वीकेंड पर धर्मनगरियां फुल
26 फरवरी को होगा महाकुंभ का समापन
चप्पे चप्पे पर कड़ी सुरक्षा

 

05:44 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में अब तक 61 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पावन डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ के 42वें दिन संगम में आस्था की डुबकी लग रही है. आज भी लोग उत्साह के साथ संगम स्नान कर रहे हैं. रविवार होने के चलते आज यहां पर भारी भीड़ लगी है. प्रयागराज महाकुंभ के 41वे दिन स्नानार्थियों की संख्या 61 करोड़ के पार पहुंच गई. 

 

Trending news