बीजेपी जिलाध्यक्षों के दावेदारों में बढ़ी बेचैनी, मिल्कीपुर क्या महाकुंभ भी अंत की ओर, काशी से कानपुर तक नामों पर जंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2657264

बीजेपी जिलाध्यक्षों के दावेदारों में बढ़ी बेचैनी, मिल्कीपुर क्या महाकुंभ भी अंत की ओर, काशी से कानपुर तक नामों पर जंग

BJP District President List: भाजपा के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति लटकती जा रही है.  सूची पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से तय समय सीमा के बाद भी जारी नहीं हो सकी है. कई जिलों के नामों पर मंथन चल रहा है.

up bjp district president

BJP District President List: यूपी में भाजपा के जिलाध्यक्षों की घोषणा जनवरी में होने वाली थी पर अब तक लिस्ट पर कोई मुहर नहीं लगी है. मिल्कीपुर उपचुनाव के बाद बीजेपी नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी करने वाली थी लेकिन कई सीटों पर जिलाध्यक्षों के चयन को लेकर मामला फंस गया और देरी हो गई. 45 दिन चलने वाला महाकुंभ भी अब समापन की ओर है पर अब तक नामों पर मुहर नहीं लगी है. माना जा रहा है कि 26 फरवरी के बाद जिला अध्यक्ष की लिस्ट जारी हो सकती है. बीजेपी जिलाध्यक्षों के दावेदारों की बेचैनी भी बढ़ रही है.

क्यों अटकी जिला अध्यक्ष की चुनावी प्रक्रिया?
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति का मामला भी चर्चाओं के दौर तक ही सिमटा हुआ है. भाजपा के संगठन के चुनाव में जिला अध्यक्ष की चुनावी प्रक्रिया अटकी हुई है. जिलों से भेजे गए पैनल में शामिल नाम पर सबसे अधिक रार मची हुई है. अब तक भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची जारी नहीं हो सकी है.

किन जिलों में सबसे ज्यादा दिक्कत
काशी कानपुर पश्चिम और अवध क्षेत्र के जिलों में सबसे ज्यादा दिक्कत आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक अब 26 फरवरी के बाद ही जिला अध्यक्ष की लिस्ट जारी हो सकती है. पैनल में शामिल नामों के परीक्षण के बाद ही लिस्ट जारी हो सकती है.

दो हिस्सों में आ सकती है लिस्ट
माना जा रहा है कि बीजेपी फरवरी के आखिरी सप्ताह में सूची जारी सकती है. ये लिस्ट दो हिस्सों में आने की उम्मीद है पहली सूची में 75-80 जिलाध्यक्षों के नाम हो सकते हैं जबकि कई सीटों पर अभी मामला फंसा हुआ है, जिसकी वजह से चयन समिति को फाइनल फैसला लेने में दिक्कत हो रही है. जिलाध्यक्षों के साथ ही यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया में भी देरी हो रही है. जिलाध्यक्षों की सूची आने के बाद प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगेगी. 

UP Politics: यूपी में बीजेपी की बी टीम कौन, मायावती और राहुल में छिड़ी जंग, दलित वोटों पर निशाना

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news