महाकुंभ खत्म होते ही अखाड़ा परिषद की नई मांग, कुंभ और अर्धकुंभ पर तीन मुख्यमंत्रियों के सामने रखी शर्त
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2657776

महाकुंभ खत्म होते ही अखाड़ा परिषद की नई मांग, कुंभ और अर्धकुंभ पर तीन मुख्यमंत्रियों के सामने रखी शर्त

Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 61 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई, जिससे विश्वभर में जनकल्याण, राष्ट्रोत्थान, गो-रक्षा और सामाजिक समरसता का संदेश गया. इस ऐतिहासिक आयोजन में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. आइए जानते हैं कौन सा निर्णय लिया गया है?  

 

 Mahakumbh 2025, Prayagraj Mahakumbh 2025, Kumbh Mela 2025, AI photo

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ  कई कारणों से चर्चा में रहा. इसमें श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक भीड़, रातों-रात प्रसिद्ध होने वाले बाबाओं की कहानियां और विभिन्न विवाद सुर्खियों में रहे. इसी क्रम में, महाकुंभ में इस्तेमाल होने वाले कुछ पारंपरिक नामों में बदलाव किया गया, ताकि वे सनातन संस्कृति के अनुरूप हों. आइए जानते हैं वे नए नाम और उनके पुराने रूप... 

गुलामी के दौर में मिले दो प्रमुख शब्दों, "पेशवाई" और "शाही स्नान", के नाम बदल दिए गए. अब इन्हें क्रमशः "छावनी प्रवेश" और "अमृत स्नान" के रूप में जाना जाएगा.

अखाड़ों की नई मांग
महाकुंभ के दौरान नाम परिवर्तन के इस निर्णय का व्यापक स्वागत हुआ. अब अखाड़े उज्जैन, हरिद्वार और नासिक में होने वाले आगामी कुंभ और अर्धकुंभ मेलों में भी यही बदलाव चाहते हैं. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने का निर्णय लिया है और वह तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात कर शाही स्नान और पेशवाई शब्द को अभिलेखों से हटाने की मांग करेगी.

सनातन संस्कृति का गौरव बढ़ाने की पहल
अखाड़ों का मानना है कि "पेशवाई" फारसी और "शाही" उर्दू शब्द हैं, जो सनातन परंपराओं के अनुरूप नहीं हैं. इसलिए इन्हें संस्कृत या हिंदी में बदलना जरूरी था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मांग को मानते हुए "छावनी प्रवेश" और "अमृत स्नान" नाम को स्वीकृति दी, जिससे अखाड़ों की परंपराओं का सम्मान बढ़ा.

समानता और एकरूपता की जरूरत
अखाड़ों के प्रमुखों का कहना है कि जब अखाड़ों की परंपराएं हर कुंभ और अर्धकुंभ में समान होती हैं, तो नामों में भी एकरूपता होनी चाहिए. 2027 में नासिक कुंभ, 2027 में हरिद्वार अर्धकुंभ और 2028 में उज्जैन सिंहस्थ कुंभ में भी "छावनी प्रवेश" और "अमृत स्नान" नामों को अपनाने की मांग रखी जाएगी. 

राज्य सरकारों से सकारात्मक पहल की उम्मीद
अब अखाड़ा परिषद का प्रतिनिधिमंडल मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों से मिलकर अभिलेखों में नाम परिवर्तन का अनुरोध करेगा. परिषद को उम्मीद है कि योगी सरकार की तरह इन राज्यों की सरकारें भी सनातन परंपराओं का सम्मान करते हुए इस मांग को स्वीकार करेंगी. 

और पढे़ं: रीवा आनंद विहार से गोरखपुर छपरा तक दर्जनों ट्रेनें रद्द या शेड्यूल बदला, महाकुंभ में महाशिवरात्रि स्नान के पहले उत्तर मध्य रेलवे का कदम, देखें पूरी लिस्ट 

12 साल में कैसे बदला कुंभ का नजारा, सीएम योगी ने सपा सरकार के भ्रष्टाचार की खोली पोल

Trending news