सीएम योगी ने रचा नया इतिहास, 45 दिन में वो रिकॉर्ड बनाया जो मायावती-अखिलेश क्या एनडी तिवारी भी न कर पाए
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2657849

सीएम योगी ने रचा नया इतिहास, 45 दिन में वो रिकॉर्ड बनाया जो मायावती-अखिलेश क्या एनडी तिवारी भी न कर पाए

CM Yogi in Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में 50 करोड़ से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने स्‍नान कर रिकॉर्ड बनाया है. 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ में सीएम योगी ने भी इतिहास रच दिया है. 

CM Yogi Adityanath

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ अपने समापन की ओर है. 45 दिनों तक चले महाकुंभ में कई रिकॉर्ड बने. उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भव्‍य और दिव्‍य महाकुंभ के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. यही वजह रही कि महाकुंभ 2025 में रिकॉर्ड 61 करोड़ लोगों ने आस्‍था की डुबकी लगाई. यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नाम भी एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. योगी आदित्‍यनाथ महाकुभ में सबसे ज्‍यादा बार दौरा करने वाले पहले सीएम बन गए हैं. आइये आपको सिलसिलेवार बताते हैं कि सीएम योगी ने कब-कब प्रयागराज का दौरा किया है. 

कब-कब प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे सीएम योगी
45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ में सीएम योगी ने 12 बार प्रयागराज का दौरा किया है. 13 जनवरी को महाकुंभ का शुभारंभ हुआ और 19 जनवरी को सीएम योगी ने पूज्य शंकराचार्य और संत महात्माओं से मुलाकात की. साथ ही प्रदर्शनी, पुलिस गैलरी, संविधान गैलरी और पर्यटन गैलरी का भी शुभारंभ किया. इसके बाद सीएम योगी 22 जनवरी को पूरे मंत्री परिषद के साथ पावन संगम स्नान किया और कैबिनेट की बैठक भी आयोजित की. 

अमित शाह का स्‍वागत किया 
फ‍िर सीएम योगी 25 जनवरी को अखिल भारतीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा के कार्यक्रम में भाग लिया और गुरु गोरक्षनाथ अखाड़ा और विश्व हिंदू परिषद के सम्मेलन में भी गए. 27 जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह के आगमन पर स्वागत किया और त्रिवेणी संगम में पूजन किया. जनवरी महीने में सीएम योगी चार बार प्रयागराज का दौरा किया.  

फरवरी माह में सीएम योगी का दौरा
इसके बाद 1 फरवरी को सीएम योगी भारत सेवाश्रम शिविर का दौरा किया. इस दौरान उपराष्ट्रपति का स्वागत किया, और 73 देशों के राजनयिकों से संवाद भी किया. 4 फरवरी को सीएम योगी बौद्ध महाकुंभ कार्यक्रम में शामिल हुए और मीडिया से संवाद किया. इस दौरान भूटान नरेश के साथ संगम में डुबकी लगाई. फ‍िर 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर उनका स्वागत किया और त्रिवेणी संगम में पूजन किया. 

महाशिवरात्रि की तैयारियों का जायजा लिया 
इसके बाद 10 फरवरी को सीएम योगी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन पर उनका स्वागत किया और हनुमान मंदिर, अक्षयवट और डिजिटल महाकुंभ का दौरा किया. 16 फरवरी को जलवायु सम्मेलन में हिस्सा लिया और प्रदीप मिश्रा की कथा और प्रभु प्रेमी संघ शिविर के समापन समारोह में शामिल हुए. हाल ही में 22 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन पर उनका स्वागत किया और महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. 

23 फरवरी को सीएम एक बार फ‍िर प्रयागराज पहुंचे 
23 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर महाकुंभ पहुंचे. वह सेक्टर 21 स्थित सतुआ बाबा के शिविर में गए. इसके बाद वह श्रीकांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती से मुलाकात करेंगे. लगभग 45 मिनट की बैठक के बाद वह अरैल लौटेंगे और लखनऊ के लिए रवाना होंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महाकुंभ दौरा बहुत ही व्यस्त और विविध रहा. सीएम योगी महाकुंभ का सबसे अधिक बार दौरा करने वाले सीएम बन गए हैं.

यह भी पढ़ें : अखाड़ों में कौन सबसे पढ़ा लिखा, डॉक्टर-प्रोफेसर से लेकर इंजीनियरों की पूरी फौज

यह भी पढ़ें :  महाकुंभ में एक बार फ‍िर वाहनों की नो एंट्री, प्रयागराज में दो दिनों के लिए नो व्‍हीकल जोन घोषित

Trending news