Lucknow Metro: लखनऊ मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को मिली मंजूरी, 12 स्टेशनों के बीच रफ्तार भरेगी मेट्रो
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2330456

Lucknow Metro: लखनऊ मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को मिली मंजूरी, 12 स्टेशनों के बीच रफ्तार भरेगी मेट्रो

Lucknow Metro: लखनऊ मेट्रो के ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर को मंजूरी मिल गई है. इसमें 12 मेट्रो स्टेशनों के बीच मेट्रो का संचालन होगा. इसका रूट और भूमिगत स्टेशन भी तय किए गए हैं.

lucknow metro

Lucknow Metro: (लखनऊ/मयूर शुक्ला)  लखनऊ मेट्रो के प्रस्तावित ईस्ट वेस्ट कोरिडोर (चारबाग से वसंतकुंज) के डीपीआर की मंजूरी की दिशा में एक और सकारात्मक पहल हुई है। परियोजना को 9 जुलाई 2024 को दिल्ली में हुई नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप अर्थात एनपीजी की मंजूरी मिल गई है। राज्य सरकार द्वारा इस परियोजना को इसी वर्ष मार्च माह में अनुमोदन मिल चुका है।

लखनऊ मेट्रो के नए ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर को मंजूरी मिल गई है. इसके तहत 12 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसमें से सात भूमिगत और पांच एलिवेटेड होंगे. चारबाग से वसंत कुंज तक प्रस्तावित ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की कुल मार्ग लंबाई 11.165 किलोमीटर होगी. इसमें एलिवेटेड लंबाई 4.286 किलोमीटर होगी. भूमिगत लंबाई 6.879 किलोमीटर होगी.

इस कॉरिडोर में कुल मेट्रो स्टेशनों की संख्या 12 होगी. इस प्रस्तावित कॉरिडोर के पूरा होने का अनुमानित समय 5 साल और अनुमानित लागत 5081 करोड़ रुपये हैं. ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर में 12 मेट्रो स्टेशन होंगे. ये कोरिडोर मौजूदा नार्थ साउथ कॉरिडोर के चारबाग मेट्रो स्टेशन से जुड़ेगा. चारबाग मेट्रो स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन के तौर पर काम करेगा. 

1. चारबाग (भूमिगत)
2. गौतम बुद्ध नगर (भूमिगत)
3. अमीनाबाद (भूमिगत)
4. पांडेयगंज (भूमिगत) 
5. सिटी रेलवे स्टेशन (भूमिगत)
6. मेडिकल चौराहा (भूमिगत)
7. चौक (भूमिगत)
8. ठाकुरगंज (एलिवेटेड)
9. बालागंज (एलिवेटेड)
10. सरफराजगंज (एलिवेटेड)
11. मूसाबाग (एलिवेटेड)
12. वसंत कुंज (एलिवेटेड)

चारबाग से वसंत कुंज तक लखनऊ मेट्रो का ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पुराने लखनऊ के प्रमुख स्थानों जैसे अमीनाबाद और चौक को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. यह अपने मार्ग के साथ अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को भी जोड़ेगा और लखनऊ के लोगों को सुविधा प्रदान करेगा.

कानपुर मेट्रो को लेकर खुशखबरी, आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो ट्रायल की डेट आ गई

भ्रष्ट अफसरों पर चला सीएम योगी का चाबुक, एसडीएम से लेकर नायब तहसीलदार तक नपे

 

 

Trending news