Lucknow News: SDM ज्योति मौर्या के खिलाफ जांच रिपोर्ट पेश, पति आलोक की शिकायतों पर कमिश्नर रिपोर्ट में अहम खुलासे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1932161

Lucknow News: SDM ज्योति मौर्या के खिलाफ जांच रिपोर्ट पेश, पति आलोक की शिकायतों पर कमिश्नर रिपोर्ट में अहम खुलासे

Lucknow News:पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या केस में एक नया मोड़ आ गया है. अब खबर यह है कि पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के ऊपर उनके पति द्वारा लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद साबित हुए है. 

 

Lucknow News: SDM ज्योति मौर्या के खिलाफ जांच रिपोर्ट पेश, पति आलोक की शिकायतों पर कमिश्नर रिपोर्ट में अहम खुलासे

Lucknow News: यूपी के वाराणसी (Varanasi) जिले की रहने वाली SDM ज्योति मौर्या जो कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश के बरेली में सेवारत है. पति आलोक मौर्या के आरोप लगाने के बाद वो चर्चा में आई थी. अब इस मामले में पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या को राहत मिली है. उनके खिलाफ जारी जांच में भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है. इस संबंध में प्रयागराज के मंडलायुक्त ने रिपोर्ट शासन को भेज दी है. रिपोर्ट के परीक्षण के बाद जांच प्रक्रिया बंद हो जाएगी.

क्या था आरोप
ज्योति के पति आलोक ने ज्योति ऊपर भ्रष्टाचार जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने इसकी शिकायत नियुक्ति विभाग से भी की थी. पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन ने प्रयागराज के मंडलायुक्त जांच सौंकर रिपोर्ट मांगी थी. मंडलायुक्त ने जांच के लिए अपर आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी. 

मंडलायुक्त की रिपोर्ट
कमेटी ने आलोक से भी पूछताछ की थी और आलोक को साक्ष्य प्रदर्शित करने को कहा था पर इस बीच आलोक ने अपनी शिकायत ही वापस ले ली. मंडलायुक्त ने शासन के कहे अनुसार एक रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्योति के खिलाफ भ्रष्टाचार के सुबूत नहीं मिले हैं. ये भी कहा गया है कि पति ने भी शिकायत वापस ले ली है. हालांकि उनके आरोपों की जांच की गई जिसकी पुष्टि नहीं हुई.

यह भी पढ़े- UP Petrol Diesel Price: टंकी फुल करवाने से पहले जान लें ईंधन के नए दाम, यूपी के मुख्य शहरों में ये है पेट्रोल-डीजल कीमतें

Trending news