Pushpak Express Train: लखनऊ, कानपुर, झांसी से लेकर गोंडा बहराइच तक, यूपी से मायानगरी मुंबई ले जाने के लिए पुष्पक एक्सप्रेस लाइफलाइन का काम करती है. आइए जानते हैं इस ट्रेन कहां से चलती है, स्टॉपेज और किराया कितना है.
Trending Photos
Pushpak Express: भारतीय रेलवे को आम आदमी की लाइफलाइन कहा जाता है. लंबी दूरी के लिए ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करते हैं. इन्हीं में से एक ट्रेन पुष्पक एक्सप्रेस है. जिसे उत्तर प्रदेश से मुंबई जाने वाले लोगों की लाइफलाइन कहा जाता है. जिसमें लखनऊ से लेकर गोंडा, कानपुर और बुंदलेखंड के लोग बड़ी संख्या में सफर करते हैं. आइए जानते हैं इस ट्रेन की क्या खासियत है, इसके कहां-कहां स्टॉपेज हैं और इसकी टाइमिंग और शेड्यूल क्या है.
पुष्पक एक्सप्रेस
पुष्पक एक्सप्रेस एक मेल एक्सप्रेस ट्रेन है. जो यूपी की राजधानी लखनऊ से मायानगरी मुंबई के लिए चलती है. लखनऊ में यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन (LJN) से छूटती है. ट्रेन शाम 9 बजककर 25 मिनट पर लखनऊ से रवाना होती है. इसके मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन (CSTM) पहुंचने का समय अगले दिन रात 10 बजकर 45 मिनट है. पुष्पक एक्सप्रेस को सफर में कुल 24 घंटे 20 मिनट का समय लगता है.
कहां-कहां रुकती है पुष्पक एक्सप्रेस
लखनऊ जंक्शन से मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन तक पुष्पक एक्सप्रेस का कुल 16 स्टेशनों पर ठहराव है. इसमें 6 उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशन हैं. पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से उन्नाव जंक्शन, कानपुर सेंट्रल जंक्शन, उरई, झांसी जंक्शन, ललितपुर में रुकती है. इसके बाद यह भोपाल जंक्शन, इटारसी, खंडवा, भुसावल जंक्शन, मनमाड जंक्शन, नासिक रोड, कल्याण जंक्शन, दादर सेंट्रल होते हुए मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस जाती है.
पुष्पक ट्रेन डिब्बे
पुष्पक ट्रेन में कुल 22 कोच हैं. इसमें चार जनरल डिब्बे, चार स्लीपर, 5 थर्ड एसी (इकोनॉमी), 3 थर्ड एसी और सेकंड एसी के दो कोच शामिल हैं. पुष्पक एक्सप्रेस सप्ताह में हर दिन चलती है. लखनऊ से मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन तक ट्रेन 1428 किलोमीटर का सफर पूरा करती है. इसमें 24 घंटे से ज्यादा का समय लगता है.
मुंबई जाने के लिए यूपीवालों की लाइफलाइन
उत्तर प्रदेश के कानपुर, लखनऊ, उन्नाव, गोंडा, बहराइच से लेकर ललितपुर, झांसी समेत कई जिलों के लोग मुंबई जाने के लिए इस ट्रेन से सफर करते हैं. ट्रेन को मुंबई जाने के लिए यूपी वालों की लाइफलाइन कहा जाता है.
पुष्पक ट्रेन का कितना किराया?
पुष्पक एक्सप्रेस का लखनऊ से मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन तक स्पीपर क्लास से किराय 635 रुपये है. जबकि इकोनॉमी क्लास से 1560, थर्ड एसी से 1665, सेकंड एसी का 2385 और फर्स्ट एसी का 4045 रुपये किराया है.
यह भी पढ़ें - लोग आग-आग चिल्लाते भागे,मैंने देखा,किसी ने चेन खींची और..लखनऊ के लोगों ने कही आपबीती